All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी का व्हाट्सऐप चैनल पर भी जलवा, 1 वीक में ही सब्सक्राइबर 50 लाख पार, लोगों का किया धन्यवाद

pm modi

PM Narendra Modi WhatsApp Channel: फेसबुक हो या ट्विटर यानी एक्स, हर मंच पर पीएम मोदी का जलवा बरकरार है. अब पीएम मोदी की व्हाट्सऐप चैनल पर भी लोकप्रियता बढ़ने लगी है. सोमवार को व्हाट्सऐप चैनल पर साझा किए गए एक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जैसा कि हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं, मैं उन सभी का आभारी हूं जो मेरे व्हाट्सऐप चैनल के माध्यम से मेरे साथ जुड़े हैं! आप में से हर एक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं.’

ये भी पढ़ें–  Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेनों पर इतना फोकस क्यों बढ़ा रही है सरकार? | Explained

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर गजब की लोकप्रियता है. एक्स (ट्विटर), फेसबुक के बाद अब व्हाट्सऐप पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर नए फीचर से जुड़ने के बाद सिर्फ एक हफ्ते में 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं. 20 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के व्हाट्सऐप चैनल ने एक मील का पत्थर हासिल किया, जब उसने सिर्फ एक दिन में दस लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर पहली पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आईं.

ये भी पढ़ें–  PM Modi Visit: पीएम मोदी आज भोपाल में, करेंगे मेगा रोड शो, दस लाख कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

दरअसल, सोमवार दोपहर अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा किए गए एक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जैसा कि हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं, मैं उन सभी का आभारी हूं जो मेरे व्हाट्सऐप चैनल के माध्यम से मेरे साथ जुड़े हैं! आप में से हर एक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड फॉलोइंग है. एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर 91 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय राजनेता हैं. इसके साथ ही फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 78 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें–  क्या पाकिस्तान में भारत से सस्ता है पेट्रोल? इन 10 देशों में पानी कौड़ी के भाव तेल!

सीएम केजरीवाल भी व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के साथ “जुड़े रहने” के लिए वाट्सएप चैनल से जुड़े. चैनल “दिल्ली सरकार की उपलब्धियों पर नवीनतम जानकारी और अपडेट” प्रदान करता है. मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने हाल ही में भारत और 150 अन्य देशों में ‘चैनल’ नामक अपना टेलीग्राम जैसा फीचर लॉन्च किया है. यह लोगों के लिए मशहूर हस्तियों और नेताओं से जुड़ने और उनकी रुचि के समूहों में शामिल होने के लिए एक माध्यम है.

टेलीग्राम को टक्कर देने लाया गया नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के इस कदम का उद्देश्य टेलीग्राम को टक्कर देना है, हालांकि अधिक संख्या में डाउनलोड और लोकप्रियता के कारण व्हाट्सऐप को बढ़त हासिल है. क्रिएट किए गए चैनल व्हाट्सऐप पर ‘अपडेट’ नाम के एक नए टैब में देखे जा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top