आज भी कई लोग ऐसे हैं जो ट्रेन से सफर करते हैं। पहले का समय वो था जब ट्रेन की सीट खाली है या नहीं ये जानने के लिए TTE यानी ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के पीछे भागना पड़ता था।
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा में बढ़ा तो पटना में घटा पेट्रोल-डीजल का दाम, नई कीमतें जारी, देखें अपने शहर का रेट
अब वो समय है जब आप कुछ क्लिक्स में ही ये जान सकते हैं कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं। इसके लिए आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट को लॉगइन भी नहीं करना पड़ेगा। यह आपके लिए ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का एक क्विक और ईजी तरीका है। अगर आपके पास सीट कंफर्म नहीं है तो आप नीचे दिए गए तरीके से आसानी से ट्रेन में खाली सीट चेक कर सकते हैं।
IRCTC वेबसाइट से खाली सीटें कैसे ढूंढे:स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट पर जाएं और फिर मेन पेज पर जाएं। जहां पर बुक टिकट बॉक्स है उसके ऊपर आपको Charts/Vacancy नाम का एक विकल्प दिखेगा।
स्टेप 2: इस पर क्लिक करें। इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट खुल जाएगा।
स्टेप 3: पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।
ये भी पढ़ें– Aadhaar-Demat, बैंक से जुड़े ये 6 जरूरी काम, हर हाल में 30 सितंबर तक निपटाएं ये टास्क, नहीं तो…
स्टेप 4: फिर Get Train Chart पर क्लिक करें। इसमें आपको खाली सीट्स की जानकारी मिल जाएगी।
IRCTC ऐप से खाली सीटें कैसे ढूंढे:मोबाइल फोन पर आप आधिकारिक IRCTC ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों ऐप स्टोर पर मौजूद हैं। एक बार जब यह डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाए, तो आप अपने लिए खाली सीट बुक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: IRCTC ऐप खोलें।
स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप करें।
स्टेप 3: इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें। इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें– Bank Holidays In October 2023: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम; यहां देखें पूरी लिस्ट
स्टेप 4: फिर ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें। इसके बाद आपको खाली सीट्स की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।