पेमेंट कंपनी Paytm के इश्यू को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे दिन के अंत तक Paytm का 18300 करोड़ रुपए का IPO सिर्फ 48% सब्सक्राइब हो पाया है. कंपनी का इश्यू 8 नवंबर को खुला और 10 नवंबर को बंद होगा. दूसरे दिन के अंत तक Paytm के 4.83 करोड़ शेयरों के बदले 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगी है.
Paytm IPO Subscription: इस समय आईपीओ मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज पेटीएम के आईपीओ का आखिरी दिन है. हालांकि पेमेंट कंपनी Paytm के इश्यू को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे दिन के अंत तक Paytm का 18300 करोड़ रुपए का IPO सिर्फ 48% सब्सक्राइब हो पाया है. कंपनी का इश्यू 8 नवंबर को खुला और 10 नवंबर को बंद होगा.
दूसरे दिन के अंत तक Paytm के 4.83 करोड़ शेयरों के बदले 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगी है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.23 गुना बुक हो चुका है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी HNI के लिए रिजर्व हिस्से में 5% बोली लगी है. HNI के लिए 1.31 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में अभी 46% बोली लगी है. इनके लिए 2.63 करोड़ शेयर रिजर्व रखा गया है.
वहीं, इस आईपीओ के लिस्टिंग गेन और वैल्यूएशन को लेकर भी तमाम मार्केट एक्सपर्ट को आपत्ति है. राकेश झुनझुनवाला समेत कई जानकार इस समय आने वाले नए आईपीओ के वैल्यूएशन को लेकर सवाल उठा चुके हैं.
जोखिम भरा दांव
एल्डर कैपिटल (Alder Capital) के इनवेस्टमेंट मैनेजर राखी प्रसाद (Rakhi Prasad) ने हाल ही में ब्लूमबर्ग के साथ एक बातचीत में Paytm IPO को लेकर कई महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि, भारतीय फिनटेक कंपनी पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) में निवेश करना काफी जोखिम भरा दांव साबित हो सकता है. यह भी संभव है कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के समय में इसमें अधिक लाभ न देखने को मिले.
राखी प्रसाद ने कहा, “Paytm के मामले में देखें तो, जहां नेटवर्क इफेक्ट एक ताकत के रूप में है, यह मर्चेंट के नजरिए से सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है. कंपनी के पास इसे भुनाने के लिए अभी लंबा समय है और उम्मीद है कि भविष्य में इससे कुछ लाभ पैदा होगा.”
सोच-समझ कर पैसा लगाएं
उन्होंने कहा, “मध्यम से लंबी अवधि के लिए यह बहुत अधिक जोखिम वाला दांव हैं.” राखी ने आगे कहा, “अल्पावधि में वास्तव में कुछ भी नहीं होने वाला है. मैं कहूंगी कि इसकी डिमांड देखने को मिल सकती है, लेकिन इसमें कोई बड़ा लिस्टिंग गेन नहीं देखने को मिलेगा, जैसा की हमने हाल में कुछ अन्य कंपनियों में देखा है.”
IPO साइज करीब 2.5 अरब डॉलर का
एंट ग्रुप के निवेश वाली Paytm का IPO साइज करीब 2.5 अरब डॉलर का है, जो सोमवार 8 नवंबर को बोली के लिए खुला है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO है. Paytm के IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है. IPO का प्राइस बैंड 2,080-2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Paytm के IPO में ब्लैकरॉक इंक और अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे एंकर निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी.
Paytm के पास भारत के मर्चेंट मार्केट का सबसे बड़ा शेयर है. हालांकि इसे गूगल के निवेश वाली गूगलपे (GooglePay) और वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे (Phonepay) से तगड़े मुकाबला का सामना कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 तक भारतीय मोबाइल पेमेंट्स मार्केट की वैल्यू 2 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की होगी.