All for Joomla All for Webmasters
समाचार

British Visa Fees Increase: आज से महंगे हो गए London Dreams, जानिए भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा

अगर आपका भी ब्रिटेन जाने का सपना है तो बता दें कि यह सपना आज से महंगा हो गया है. British Visa की फीस में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. जानिए इससे आप पर क्या असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंसिक्किम में अचानक आई बाढ़ से सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

लंदन ड्रीम्स के बारे में आपने सुना ही होगा. लोगों का सपना होता है कि वह लंदन में जाकर रहें. वहां जॉब करें और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करें. लंदन जाना पहले ही आसान और सस्ता नहीं था. ब्रिटिश सरकार ने वीजा फीस बढ़ा दी है, जिसके बाद यह सपना और भी महंगा हो गया है. ब्रिटिश सरकार की बीजा फीस में बढ़ोतरी आज यानी बुधवार 4 अक्टूबर से लागू हो गई है.

कितनी बढ़ी वीजा फीस

प्रश्न यही है कि ब्रिटिश सरकार ने वीजा की फीस में कितनी बढ़तरी कर दी और हमें कितना चिंतित होने की जरूरत है. बढ़ी हुई फीस को यहां समझें. 6 महीने से कम का वीजा अब 15 ब्रिटिश पाउंड महंगा हो गया है. छात्रों को स्टूडेंट वीजा (Student Visa) के लिए अब 127 ब्रिटिश पाउंड एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें– दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, Nepal रहा भूकंप का केंद्र

British Visa fee structure

वीजा का प्रकारसमयावधिपहले कितनी फीसअब कितनी फीस
विजिट वीजाअधिकतम 6 महीने100 पाउंड115 पाउंड
विजिट वीजाअधिकतम 5 साल तक670 पाउंड771 पाउंड
विजिट वीजाअधिकतम 2 साल376 पाउंड400 पाउंड
विजिट वीजाअधिकतम 10 साल तक837 पाउंड963 पाउंड
स्किल्ड वर्कर3 साल तक625 पाउंड719 पाउंड
स्किल्ड वर्कर3 साल से अधिक1235 पाउंड1420 पाउंड
स्टू़डेंटमेन एप्लीकेंट और डिपेंडेंट363 पाउंड490 पाउंड
चाइल्ड स्टूडेंट363 पाउंड490 पाउंड
स्टूडेंटअंग्रेजी पढ़ रहे छात्र 6 से 11 महीने200 पाउंड200 पाउंड

वीजा फीस में बढ़ोतरी से भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा

ब्रिटिश सरकार ने दुनियाभर से ब्रिटेन में आने वाले यात्रियों के लिए वीजा की फीस बढ़ा दी है. जाहिर है भारतीय यात्रियों पर भी इसका असर पड़ेगा. ब्रिटेन जाने की चाहत रखने वाले भारतीयों को इस फीस बढ़ोतरी का असर कितना पड़ेगा इसे ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) के रेट से समझा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– व्यापारियों के हड़ताल वापस लेने के बाद नासिक मंडी में प्याज की नीलामी शुरू, नंदगांव में हड़ताल जारी

आज की बात करें तो आज एक ब्रिटिश पाउंड का मूल्य भारतीय रुपये में 100.57 रुपये है. इस तरह से समझ सकते हैं कि जहां 127 पाउंड की बढ़ोतरी हुई है वहां भारतीयों को आज करीब 12 हजार, 773 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. ब्रिटेन यात्रा आज से ही पहले से महंगी हो गई है. वीजा की फीस में बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए ब्रिटेन के गृहमंत्रालय ने कहा, यह सही है और वीजा फीस में बढ़ोतरी से हमें जरूरी सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top