Shaniwar Ke Upay: यहां हम आपको बता रहे हैं कि शनिवार के दिन कौन सा सामान नहीं खरीदना चाहिए.
Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी देवी-देवता (Shanidev ki puja) को समर्पित है और शनिवार के दिन शनिदेव का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि शनिवार (Shaniwar Ke Upay) के दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे शनिदेव नाराज हो जाएगा. क्योंकि शनिदेव के नाराज होने से व्यक्ति को सालभर तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक (Shaniwar Puja) जलाना चाहिए और गरीबों (Saturday Puja) को दान देना चाहिए. लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जो कि शनिवार के दिन गलती से भी नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी चीजें शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए
तेल: कहा जाता है कि शनिवार के दिन भूलकर भी तेल नहीं खरीदना चाहिएच. फिर चाहें वो सरसों का तेल हो या कोई और तेल. मान्यता है कि शनिवार को तेल खरीदने से घर में कई तरह की बिमारियां आती हैं. यदि आपको शनिवार को तेल का दान करना है तो एक दिन पहले तेल खरीदकर रखें.
नमक: कई घरों में शनिवार के दिन नमक खरीदना भी अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि शनिवार के दिन नमक खरीदने वाले व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है और बीमारियां भी घेर लेती हैं. इसलिए शनिवार को नमक खरीदने से परहेज करें.
लोहे का सामान: ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक लोहा शनि का धातु है और यदि आप शनिवार के दिन लोहा या लोहे से बनी कोई वस्तु खरीदते हैं तो शनि का प्रभाव बढ़ता है. इस दिन लोहे का सामान खरीदने से घर में दुर्भागय आता है.
ईंधन: हालांकि, इसे कम ही लोग मानते हैं लेकिन यह कहा जाता है कि शनिवार के दिन रसोई गैस, माचिस, केरोसिन या पेट्रोल जैसा कोई भी ईंधन नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से घर-परिवार में कष्ट व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
काला तिल: शनिवार के दिन काला तिल शनिदेव को चढ़ाया जाता है और इसलिए मान्यता है कि इस दिन काला तिल गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से उस व्यक्ति के जरूरी कार्यों में बाधा आती है और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.