All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Opportunity: नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन लेकर शुरू करें अपना बिजनेस, आ गई सरकारी स्कीम, जानें रेट और एरिया

business

New Plotting Scheme in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे व बुद्ध सर्किट से निकटता के कारण बेहतर कनेक्टिविटी और पॉड ट्रांजिट सिस्टम के रूप में तमाम सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें– टीवी के रिमोट से आया आइडिया, 12वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई, सिम बेचने से शुरू किया सफर, अरबपति बनकर ही लिया दम

ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIEDA) अब एक और नई योजना लेकर आई है. यह स्कीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 24 के प्लॉट नंबर 11-ए व बी, 12, 15 व 21-बी के औद्योगिक भूखंडों में 5 केटेगरी के लिए निकाली गई हैं. इस स्कीम में ऐसे औद्योगिक भूखंडों का आवंटन होगा, जिसमें भूखंड प्राप्त करने वाले कोर इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस के अलावा दो कमर्शियल फैसिलिटीज का भी इन भूखंडों पर संचालन कर सकेंगे. योगी सरकार उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी व देश के ग्रोथ इंजन के तौर पर स्थापित करने के साथ ही इस इलाके को कमर्शियल हब बनाने पर भी फोकस कर रही है. इसी क्रम में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल यूनिट लगाने वाले निवेशकर्ताओं को एक खास स्कीम के जरिए उद्योग के अतिरिक्त भूमि के कमर्शियल उपयोग की भी अनुमति दी जाएगी.

इस तरह के फैसिलिटीज का मिलेगा लाभ
ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे व बुद्ध सर्किट से निकटता के कारण बेहतर कनेक्टिविटी और पॉड ट्रांजिट सिस्टम के रूप में भारत में अपनी तरह की पहली विश्व स्तरीय परियोजना समेत तमाम सुविधाओं का लाभ प्लॉट लेकर इंडस्ट्रियल यूनिट लगाने वालों को मिलेगा. इस परियोजना में प्लॉट्स लेने के इच्छुक आवेदक 20 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं व अधिक जानकारी के लिए यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– RuPay की तरह UAE में भारत विकसित करेगा कार्ड पेमेंट नेटवर्क, दोनों देशों के बीच हुआ समझौता

ये भी पढ़ें– नारियल ही नहीं उसका खोल भी है काम की चीज, बिजनेस करने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आता है किस काम?

ऐसे आप भूखंड का इस्तेमाल कर सकेंगे
यीडा की वेबसाइट पर मिक्स्ड लैंड यूज इंडस्ट्रियल प्लॉटिंग स्कीम के बारे में जारी की गई जानकारियों में प्लॉट्स के क्षेत्रफल, सेक्टर समेत कुल प्रीमियम के बारे में जानकारी दी गई है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 24 में प्लॉट नंबर 11-ए व बी, 12, 15 व 21-बी में 5 केटेगरीज की प्लॉटिंग्स के आवेदन मांगे गए हैं. इन प्लॉट्स में प्रिफरेंशियल लोकेशन चार्ज 5 से 10 प्रतिशत के बीच रखा गया है, जबकि टोटल प्रीमियल प्राइस (पीएलसी के साथ) 80.32 करोड़ रुपए से लेकर 151.82 करोड़ रुपए के बीच रखी गई है.

खास बात यह है कि इस स्कीम के जरिए भूखंड प्राप्त करने वाले आवेदनकर्ताओं को कम से कम निर्धारित भूखंड के 75 प्रतिशत हिस्से को कोर इंडस्ट्रियल रीजन के तौर पर इस्तेमाल में लाना होगा. जबकि, अन्य क्षेत्र का इस्तेमाल वह अधिकतम 2 कमर्शियल रीजंस के तौर पर कर सकता है. वहीं, कोर इंडस्ट्रियल रीजन के अतिरिक्त निर्धारित जगह का इस्तेमाल रेजिडेंशियल व कल्चरल फैसिलिटीज के तौर पर भी किया जा सकता है. कुल भूखंड के कम से कम 5 प्रतिशत भूमि का इस्तेमाल फैसिलिटीज व यूटिलिटीज के लिए, 8 प्रतिशत का इस्तेमाल कमर्शियल मद में व रेजिटेंशियल मद में कम से कम 12 प्रतिशत भूमि का उपयोग करना होगा.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: सोने का भाव 7 महीने में सबसे सस्ता, चांदी की कीमत भी गिरी, जानें ताजा रेट्स

ये भी पढ़ें– IOCL का बड़ा प्लान! इन राज्यों में क्षमता विस्तार के लिए करेगी ₹2600 करोड़ का निवेश, अब शेयर में दिखेगा एक्शन

यह बैंक बैंकिंग पार्टनर की भूमिका में
28 सितंबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया के अंतर्गत 80 से लेकर 151 करोड़ रुपए के बीच प्लॉट्स का प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जबकि रेट ऑफ अलॉटमेंट 15850 से 16000 रुपए के बीच रखी गई है. इस परियोजना के आवेदन समेत बैंकिंग ऑपरेशंस को अंजाम देने के लिए यीडा ने बैंक ऑफ बड़ौदा से हाथ मिलाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा बतौर एक्सक्लूसिव बैंकिंग पार्टनर परियोजना में हिस्सेदारी निभाएगा. उल्लेखीय है कि चाहें औद्योगिक प्लॉट्स की नीलामी हो या फिर ड्रॉ प्रक्रिया के जरिए निर्धारण हो, इन सभी को अंजाम देने के लिए लीस्ट ह्यूमन इंटरफियरेंस यानी मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश न के बराबर रखी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top