Plaza Wires IPO listing date today: प्लाजा वायर्स लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की BSE- NSE पर शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से ₹54 के मुकाबले 55.56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग कीमत 84 रुपये है। वहीं, NSE पर यह शेयर 40.74% प्रीमियम के साथ 76 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब जिन निवेशकों यह आईपीओ अलॉट हुआ होगा उन्हें पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें– MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने का मिला परमिशन, निवेशक हो जाएं जबरदस्त एक्शन को तैयार
क्या है डिटेल
बीएसई के नोटिस के अनुसार, “गुरुवार 12 अक्टूबर 2023 से प्रभावी, प्लाजा वायर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘टी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा और ट्रांजैक्शन के लिए स्वीकार किया जाएगा।” प्लाजा वायर्स के शेयर सुबह 10:00 बजे कारोबार के लिए उपलब्ध हो गए हैं। लिस्टिंग के बाद शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।
ये भी पढ़ें– Sensex Today: 300 अंकों से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, 100 अंक ऊपर Nifty, ऑटो शेयर चमके
29 सितंबर को खुला था यह IPO
प्लाजा वायर्स आईपीओ शुक्रवार 29 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और गुरुवार, 5 अक्टूबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था। न्यूनतम 277 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 277 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई गई थीं।