Oil: देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है और त्योहार भी आ रहे हैं. अब त्योहारों के कारण लोगों के बीच कई सामान की भारी मांग भी देखने को मिल रही है. इसमें तेल भी शामिल है. त्योहार पर तेल की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. आइए जानते हैं अब इसके अपडेट के बारे में…
Oil Price in India: देश में भारी त्योहारी मांग के कारण देश के तेल तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकतर तेल-तिलहनों के थोक भाव मजबूत बंद हुए. नये फसल की आवक और सस्ते आयातित तेल से दाम से लगभग दोगुना होने की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन के थोक भाव में गिरावट दर्ज हुई. शिकागो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत तेज बंद हुआ था जो तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का मुख्य कारण है. सूत्रों ने कहा कि देश में सभी खाद्यतेलों की भारी त्योहारी मांग है जो अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में मजबूती का कारण है. उन्होंने कहा कि सरसों के अच्छे ऊपज की कमी है ज्यादातर नमी वाले फसल किसानों के पास हैं और इससे केवल रिफाइंड बन सकता है. इसलिए सरकार को नेफेड के पास मौजूद सरसों को बचा कर रखना चाहिये क्योंकि आगे सरसों की जाड़े की मांग बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: नोएडा-गुरुग्राम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर और राज्य में क्या है भाव?
तेल के दाम
नीचे भाव में किसान कपास की बिक्री नहीं कर रहे जिससे बिनौले की भी कमी हो रही है. केवल कम जोत वाले किसान मजबूरीवश न्यनूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी नीचे भाव में अपनी सोयाबीन फसल बेच रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी के मंडियों में एमएससी से नीचे दाम किसानों को मिल रहे हैं. इससे किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो रही है. इस समस्या की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिये कि इस स्थिति को कैसे संभाला जा सकता है. प्रमुख संगठन सोपा के चेयरमैन ने भी कहा है कि सोयाबीन तेल का दाम दूध से दोगुना होना चाहिये नहीं तो आगे किसान तिलहन बोने से कतरा सकते हैं. आयातित सस्ते खाद्यतेलों से मूंगफली तेल का दाम लगभग दोगुना होने की वजह से केवल मूंगफली तेल तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें– डेबिट कार्ड से बेहतर क्यों है Credit Card, जानिए इसकी वजह
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे–
सरसों तिलहन – 5,625-5,675 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली – 6,750-6,800 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,600 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 1,780 -1,875 रुपये प्रति टिन.
ये भी पढ़ें– Bank OTP Bypass: साइबर ठगों ने अब बैंक ओटीपी का भी तोड़ निकाल लिया, एक गलती और सब खत्म
सरसों कच्ची घानी- 1,780 -1,890 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,100 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,800 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना – 4,650-4,700 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज- 4,350-4,450 रुपये प्रति क्विंटल.
मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल. (इनपुट: भाषा)