रिजल्ट की तारीखों को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के आंसर की को अधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जाएगा.
RSMSSB Patwari Exam Asnwer Key and Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 के दिन राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के आंसर की को जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है बता दें कि आंसर की के जारी होने के बाद जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट की तारीखों को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के आंसर की को अधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं.
बता दें कि इसस पहलो बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का आखिरी मौका दिया गया था. हालांकि अभ्यर्थियों को अपना माता पिता के नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में किसी तरह की बदलाव की अनुमति नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि दो पालियों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. 23 अक्टूबर के दिन पहले चरण की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी.
वहीं 24 अक्टूबर के दिन तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 8. 30 बजे से 11. 30 बजे वहीं चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. हालांकि सबसे पहले आंसर की जारी की जाएगी.