All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PPF Account: SBI ग्राहकों के ल‍िए PPF अकाउंट से जुड़ा अपडेट, खत्‍म हुई टेंशन; ऑनलाइन होगा यह काम

SBI

PPF Interest Rate: 15 साल में मैच्‍योर होने वाले पीपीएफ अकाउंट पर सालाना 7.1% की ब्याज दर से र‍िटर्न म‍िलता है. ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के ल‍िए आपके सेव‍िंग अकाउंट की केवाईसी (KYC) होना जरूरी है.

Public Provident Fund: अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आप पीपीएफ (PPF) अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक की तरफ से ऑनलाइन पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF Account) खोलने का मौका द‍िया जा रहा है. जी हां, पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के ल‍िए आपको बैंक के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं होगी. अकाउंट ओपन करने के ल‍िए आपको कुछ स्टेप्स पूरे करने होंगे. इसके बाद आपका पीपीएफ अकाउंट आराम से खुल जाएगा. इसके अलावा आप पीपीएफ अकाउंट पोस्‍ट ऑफ‍िस में भी खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Blue Aadhaar Card: ब्लू आधार क्या होता है और आपके आधार से कैसे अलग होता है? जानिए अप्लाई करने का प्रोसेस

सालाना 7.1% की ब्याज दर

15 साल में मैच्‍योर होने वाले पीपीएफ अकाउंट पर सालाना 7.1% की ब्याज दर से र‍िटर्न म‍िलता है. ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के ल‍िए आपके सेव‍िंग अकाउंट की केवाईसी (KYC) होना जरूरी है. पीपीएफ में आपको प्रत्‍येक व‍ित्‍तीय वर्ष में न्‍यूनतम 500 रुपये का न‍िवेश करना जरूरी होता है. अध‍िकतम आप 1,50,000 रुपये तक का न‍िवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पंजाब-राजस्थान में महंगा हुआ पेट्रोल, पश्चिम बंगाल में गिरे दाम, नए रेट जारी

SBI में कैसे खोले पीपीएफ अकाउंट
1) सबसे पहले अपने एसबीआई (SBI) अकाउंट को लॉगइन करें.
2) अब, ‘Request and enquiries’ टैब पर क्लिक करें.
3) ड्रॉप-डाउन मेन्‍यू से ‘New PPF Accounts’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
4) आपको ‘New PPF Accounts’ पेज पर री-डायरेक्‍ट क‍िया जाएगा. यहां आपको PAN और अन्‍य कस्‍टमर ड‍िटेल इस पेज पर द‍िखाई देगी.
5) अगर आप किसी नाबालिग के नाम पर अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको उस टैब पर चेक करना होगा.
6) अगर आप क‍िसी नाबालिग के नाम पर खाता नहीं खोलना चाहते तो आपको उस ब्रांच का कोड भरना होगा, ज‍िसमें आप अपना पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं.
7) यहां आपको अपनी पर्सनल ड‍िटेल, पता और नॉम‍िनी आद‍ि से जुड़ी जानकारी वेर‍िफाई करनी होगी. इसके बाद प्रोसीड पर क्‍ल‍िक करें.
8) सब्‍म‍िट करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स में लिखा आएगा ‘Your form has been successfully submitted’ यानी 
‘आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सब्‍म‍िट हो गया है. इसमें आपका रेफरेंस नंबर भी होगा.
9) अब आपको यहां पर प्रदर्श‍ित क‍िये गए रेफरेंस नंबर के साथ फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
10) ‘Print PPF Online Application’ टैब से अकाउंट ओपन करने का फॉर्म प्रिंट करें. इसे अकाउंट ओपन करने की तारीख से 30 दिन के अंदर केवाईसी डॉक्‍यूमेंट और एक फोटो के साथ लेकर ब्रांच में जाएं.

ये भी पढ़ें– Bank Locker में क्या-क्या रख सकते हैं? जानिए RBI के नए नियम क्या कहते हैं, लॉकर की चाबी खोने पर क्या होगा?

ऑनलाइन अकाउंट खोलने के ल‍िए जरूरी चीजें
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए आपका आधार नंबर एसबीआई के सेव‍िंग अकाउंट से ल‍िंक होना जरूरी है. इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आधार से ल‍िंक होना चाह‍िए और एक्‍ट‍िव मोड में होना चाह‍िए.

पीपीएफ अकाउंट क्या है?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम है. इसके जर‍िये आप लॉन्‍ग टर्म के ल‍िए न‍िवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 7.1 प्रत‍िशत की दर से ब्‍याज द‍िया जा रहा है. पीपीएफ को पहली बार जनता के लिए साल 1968 में फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री के नेशनल सेविंग इंस्टिटीयूट की तरफ से पेश क‍िया गया था. पीपीएफ का मैच्‍योर‍िटी टाइम 15 साल होता है. इसके बाद भी आप इसे 5-5 साल की अवध‍ि के ल‍िए आगे बढ़ा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top