Vinod Rai Gupta Success Story: फोर्ब्स ने भारत की टॉप 10 अमीर महिलाओं की सूची जारी की है, जिसमें विनोद राय गुप्ता का नाम चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें– TCS ने IT फ्रेशर्स के लिए किया बड़ा ऐलान, 40000 कर्मचारियों को हायर करेगी कंपनी
Vinod Rai Gupta Success Story: 2023 के लिए जारी अरबपतियों की सूची में, फोर्ब्स ने कई भारतीयों का नाम शामिल किया है, जिनमें उन भारतीय महिलाओं के नाम भी शामिल हैं, जो अपने बिजनेस में सफलता हासिल करके अरबपति बन गईं. फोर्ब्स ने 2023 के लिए भारत की अरबपतियों की सूची में 16 नए अरबपतियों को नामित किया है, जिनमें से तीन महिलाएं हैं.
महिलाओं में सबसे अमीर हैं सावित्री जिंदल
फोर्ब्स की ताजा सूची के मुताबिक, भारत की पांच सबसे अमीर महिलाएं सावित्री जिंदल, रोहिका साइरस मिस्त्री, रेखा झुनझुनवाला, विनोद राय गुप्ता और लीना तिवारी हैं. यहां पर विनोद राय गुप्ता के बारे में चर्चा करेंगे कि विनोद राय गुप्ता किस तरह से अपने बिजनेस स्किल और कड़ी मेहनत के बल पर भारत की सबसे अमीर महिलाओं में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो गईं.
विनोद राय गुप्ता के पास है 55,000 करोड़ से अधिक संपत्ति
विनोद राय गुप्ता और उनके बेटे अनिल राय गुप्ता मुख्य रूप से हैवेल्स इंडिया में अपनी हिस्सेदारी के कारण अरबपति हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 77 वर्षीय विनोद राय गुप्ता की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (55,000 करोड़ रुपये से अधिक) है और वह भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं.
विनोद राय गुप्ता के पति ने की थी हैवेल्स की स्थापना
ये भी पढ़ें– KP Ramasamy in Forbes List: ₹ 8000 के लोन से शुरू किया काम, इस कारोबार से खड़ा किया 19000 करोड़ का साम्राज्य
1958 में, विनोद राय गुप्ता के पति किमत राय गुप्ता ने हैवेल्स इंडिया की स्थापना की. जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
हैवेल्स इंडिया के वर्तमान CEO अनिल राय गुप्ता ने इसे इलेक्ट्रिकल उत्पादों की ट्रेडिंग कंपनी के रूप में शुरू किया था.
छह साल पहले हैवेल्स इंडिया ने लॉयड इलेक्ट्रिक के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस का अधिग्रहण किया था. इसने नोएडा-मुख्यालय वाली इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के प्रवेश को चिह्नित किया – जो केबल और तारों और स्विचगियर की बिक्री से अपना आधा राजस्व कमाती है.
तब से, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस और बी2सी ऑपरेशंस में अपनी पहुंच बढ़ाने पर कंपनी के लगातार फोकस ने इसे भारत के व्हाइट गुड्स मार्केट में सबसे आगे खड़ा कर दिया है. जिसका नतीजा यह हुआ कि हैवेल्स का पोर्टफोलियो पहले की तुलना में इसके बी2बी और बी2सी ऑपरेशन के बीच अधिक समान रूप से वितरित है. वास्तव में, यह उपभोक्ता व्यवसाय है – लॉयड ब्रांड के तहत – जो हैवेल्स इंडिया के विकास को चला रहा है, व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इसके राजस्व को दोहरे अंकों में बढ़ा रहा है. ब्रांड को वित्त वर्ष 2023 में 3,500 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज करने की उम्मीद है, जो कुछ साल पहले 2,000 करोड़ रुपये की औसत वार्षिक बिक्री से अधिक है.
हैवेल्स ने पिछले दो वर्षों में अपने मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में भारी निवेश किया है. FY23 में पूंजीगत व्यय पर 700 करोड़ रुपये खर्च किये गये. FY24 के लिए 500-600 करोड़ रुपये का अन्य पूंजीगत व्यय निर्धारित है.
ये भी पढ़ें– सस्ते मेंबरशिप प्लान के बाद Swiggy ने ग्राहकों को दिया झटका, खाना मंगाना हुआ महंगा, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई
गौरतलब है कि फोर्ब्स ने भारतीय अमीरों की जो सूची जारी की है. उसमें टॉप 10 अमीरों में एक महिला का नाम शामिल किया है. इस सूची में जिंदल ग्रुप की मानद चेयरपर्सन सावित्री जिंदल का नाम है और सावित्री जिंदल भारत की सातवीं सबसे अमीरों में से एक हैं.