Rohit Sharma Statement: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. ये 20 साल बाद विश्व कप में न्यूजीलैंड पर भारत की पहली जीत है. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अभी आधा ही काम हुआ है. हमें आगे के बारे में बहुत नहीं सोचना. अभी चार और लीग मैच खेलने हैं. इस पर फोकस करना है.
ये भी पढ़ें – Explainer: विराट कोहली को 2019 में दिया दर्द, अब टीम इंडिया को फिर टेंशन दे रहा ये गेंदबाज; बुमराह-शाहीन सब फेल
नई दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड से आईसीसी टूर्नामेंट में मिल रही हार का हिसाब धर्मशाला में पूरा कर लिया. 20 साल बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया. धर्मशाला में 274 रन के टारगेट को भारत ने 12 गेंद रहते 6 विकेट पर हासिल किया. ये वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पांचवीं जीत है. इस जीत के साथ ही भारत पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया. जीत का पंजा खोलने के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह खुश नहीं दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा कि अभी आधा काम हुआ है और हमें आगे के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है. अभी भी हमें चार और लीग मैच खेलने हैं.
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत लेकिन अभी आधा काम पूरा हुआ है. हमें अभी और मैच खेलने हैं. इसलिए ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना है. रोहित ने इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेले मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शमी ने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया. उसके पास क्लास और अनुभव दोनों है और उन्होंने परिस्थितियों का वास्तव में अच्छी तरह से इस्तेमाल किया. एक समय न्यूजीलैंड ने अच्छी पार्टनरशिप कर ली थी. ऐसा लगा रहा था कि 300 प्लस स्कोर बन जाएगा लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में गेंदबाजों ने अच्छा कमबैक किया.”
ये भी पढ़ें – रोहित शर्मा से 24 घंटे में छिन गई नंबर वन की कुर्सी, विराट कोहली को भी हुआ नुकसान, वॉर्नर की धमाकेदार एंट्री
बड़ा स्कोर कर पाता तो अच्छा होता: रोहित
रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, “बड़ा स्कोर नहीं कर पाने का मलाल है लेकिन शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करना अच्छा लग रहा. हम दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हैं. खुशी है कि हम जीत गए. वहीं, विराट की भी रोहित ने जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट के लिए बहुत कुछ कहने जैसा कुछ नहीं है. वो (विराट) कई सालों से हमें जीत दिला रहे हैं. उन्हें खुद पर पक्का यकीन है. रन चेज के दौरान आखिर के कुछ ओवर में जरूर कुछ दबाव हम था क्योंकि कई विकेट गिर गए थे लेकिन जडेजा औऱ कोहली ने हमें जीत दिला दी.”
ये भी पढ़ें – World Cup 2023: PAK-AUS में जीत की जंग, हार के साथ ही बाबर की टीम का कट जाएगा सेमीफाइनल से पत्ता? जानें समीकरण
‘फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश है’
भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग पर भी नाखुशी जताई. रोहित ने कहा कि फील्डिंग ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हम पिछले मुकाबलों जैसी फील्डिंग नहीं कर पाए. कुछ कैच छूटे लेकिन जिन फील्डर्स से ऐसा हुआ, वो सब अच्छे हैं. जडेजा कमाल के फील्डर हैं. आगे के मुकाबलों में हम इसमें सुधार की कोशिश करेंगे.