टमाटर के बाद अब प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. 30 रुपये किलो बिक रही प्याज को लोग अब 50-60 प्रति किलो पर खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें–कंफर्म! इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, खाते में भेजे जाएंगे ₹2000, फटाफट नोट कर लें डेट
Onion Price Hike: त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है इस दौरन, लोग जमकर खरीदारी करते हैं. एक तरफ जहां त्योहारी सीजन खुशियां लेकर आता है तो वहीं महंगाई की मार भी साथ लाता है. फेस्टिव सीजन आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं, जो लोगों को बहुत सताता है. पितृपक्ष और नवरात्रि के बाद दिल्ली में अचानक प्याज के दामों में तेजी से उछाल आया है. नवरात्र खत्म होने के महज तीन दिनों के अंदर प्याज की कीमतें 14 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं, यह बदलाव सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी हुआ है.
महाराष्ट्र की मंडी में भी बढ़े दाम
बता दें महाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. यहां पिंपलगांव मंडी में आज प्याज के दाम 2,500 से 5,014 रुपये दर्ज किए गए, जबकि इस महीने की शुरूआत में ये 900 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल थे. वहीं बुधवार (25 अक्टूबर) को दाम 3,800 रुपये प्रति क्विंटल थे. इस महंगाई से महाराष्ट्र की मंडियों में सबसे अच्छी गुणवत्ता के थोक भाव 50 रुपये किलो पार कर चुके हैं. बता दें मंहगाई रोकने के लिए सरकार ने अगस्त में इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया था.
ये भी पढ़ें– लोन वसूली के नाम पर नहीं चलेगी रिकवरी एजेंट की ‘दादागिरी’! शाम 7 बजे का बाद नहीं कर सकेंगे कॉल, RBI की ये है तैयारी
जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
विशेषज्ञ के अनुसार, नवरात्र खत्म होने के बाद देशभर में प्याज की खपत बढ़ती है, जिस हिसाब से अनुपात में खपत बढ़ी है, उतनी मात्रा में आवक नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि इसका असर सीधे कीमतों पर देखने को मिल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 10-15 दिन तक प्याज की कीमतों में थोड़ी और तेजी आएगी. उसके बाद नरमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि राजस्थान और गुजरात से प्याज की आवक शुरू हो गई है.