All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm Listing: स्टॉक मार्केट में आज लिस्ट किए जाएंगे Paytm के शेयर, IPO लॉन्चिंग में मिला था निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स

paytm

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज फिनटेक फर्म Paytm को संचालित करने वाली कंपनी One97 Communications आज यानी कि 18 नवंबर को स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों को सूचीबद्ध करेगी। यह कंपनी गुरुवार को अपने शेयरों को BSE और NSE दोनों ही जगहों पर सूचीबद्ध करेगी। Paytm ने संस्थागत निवेशकों से 1.1 बिलियन डॉलर जुटाए और पिछले सप्ताह अपने प्रस्ताव पर शेष शेयरों के लिए 2.64 बिलियन यानी कि 1.89 गुना मूल्य की बोली प्राप्त की। Paytm ने अपने IPO को 8 नवंबर को लॉन्च किया था। निवेशकों के पास 10 नवंबर तक इसमें निवेश करने का मौका था। Paytm की मूल कंपनी One97 Communications अपने IPO का आकार 18,300 करोड़ रुपये का तय किया था।

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी कि 10 नवंबर को Paytm के IPO को 1.89 फीसद ओवर सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन के अंत में पात्र संस्थागत खरीदारों ने इसे 2.79 गुना से अधिक और खुदरा निवेशकों ने इसे 1.66 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया था। कंपनी को 9,14,09,844 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई, जबकि इश्यू साइज 4,83,89,422 शेयरों का ही था।

कंपनी के IPO में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 8,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने की पेशकश शामिल थी। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए प्रति शेयर 2,080 से 2,150 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था। आपको बताते चलें की Paytm का यह IPO अब तक लॉन्च हुआ सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सबसे बड़ा IPO साल 2010 में कोल इंडिया का था। साल 2010 में लॉन्च हुए कोल इंडिया के IPO का आकार 15,200 करोड़ रुपये का था।

Paytm के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। इस कंपनी के नेटवर्क में 20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर हैं। कंपनी के अनुसार इसके ग्राहक हर महीने 1.4 अरब रुपए का लेनदेन करते हैं। अपने IPO के लॉन्च होने से पहले ही Paytm ने अपने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी हासिल की थी। Paytm ने अपने IPO को जल्दी लॉन्च करने के लिए प्री IPO राउंड से हटने का फैसला भी किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top