Canara Bank: दिवाली से पहले केनरा बैंक ने अपने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने 12 नवंबर से एमसीएलआर बढ़ाने का ऐलान किया है. इस कदम से बैंकों के होम लोन, कार लोन ,पर्सनल लोन सहित दूसरे कर्ज महंगे हो सकते हैं.
नई दिल्ली. दिवाली से पहले पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, केनरा बैंक ने अपनी विभिन्न टेन्योर की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद केनरा बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– Investment Tips: तेजी से बढ़ाना है पैसा तो FD की बजाय यहां करें निवेश, 8.5% मिल रहा है ब्याज
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में केनरा बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दर 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन से लागू होगी.
8.75 फीसदी होगी एक साल की एमसीएलआर
अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी होगी. अभी यह दर 8.70 फीसदी है. एक दिन, एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर में भी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
ये भी पढ़ें– Rupee in 2024: रुपये के लिए शुभ होगा नया साल! अभी से मिलने लगे हैं ये अच्छे संकेत
क्या होती है MCLR
मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई बैंक लोन के लिए वसूल सकता है. एमसीएलआर से पहले भारत में बैंक ‘बेस रेट’ का उपयोग करते थे. एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया गया था. एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें– SBI Vs PNB Vs BoB: अगली दिवाली तक होगी फिक्स्ड कमाई, 1 साल की FDs पर सरकारी बैंक दे रहे शानदार ब्याज
हाल ही में कई बैंकों ने भी बढ़ाई हैं दरें
एचडीएफसी बैंक ने भी दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका देते एमसीएलआर को बढ़ा दिया है. बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी तक तक बढ़ा दिया है. नई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी है. इससे पहले आईसीआईसीाई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए एमसीएलआर बढ़ा दिया था. दोनों बैंकों की नई दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई है.