All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पीएम मोदी आज करेंगे सौगातों की बौछार, आदिवासियों के विकास पर जोर, PM किसान निधि योजना की जारी होगी किस्त

PM Modi

आज पीएम मोदी कुल 118 वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के 18 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे. अब तक केंद्र सरकार ने 14 किश्त जारी कर दिया है.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उच्च स्तरीय देशव्यापी अभियान शुरू करने वाली है. यह योजना सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर आधारित होगा. पीएम मोदी आज झारखंड में खूंटी जिले के उलिहातू गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. 25 जनवरी तक यह यात्रा पूरे देश के जिलों को कवर करेगी, जिसमें 3 हजार वैन शामिल होंगी. ये सभी वैन देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों और 15 हजार शहरी इलाकों में जाएंगी.

ये भी पढ़ें– सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

हर वैन एक ग्राम पंचायत में करीब दो घंटे तक रुकेगी. इसका मकसद उन लोगों को कवर करना होगा, जिन्हें अबतक सरकारी स्कीम का फायदा नहीं मिला है. 22 नवंबर तक 21 राज्यों में 69 जिलों में 393 आदिवासी ब्लॉक की यात्रा होगी. इसमें करीब 9 हजार गांवों को शामिल किया गया है. इसके बाद इस अभियान को पूरे देश में चलाया जाएगा. वहीं जिन राज्यों में अभी चुनाव चल रहे हैं, वहां आचार संहिता खत्म होने के बाद यह यात्रा की जाएगी.

ये भी पढ़ें– महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले की आंच पहुंची डाबर ग्रुप तक, मुंबई पुलिस ने कंपनी के प्रमुखों के खिलाफ दर्ज किया मामला

आज पीएम मोदी कुल 118 वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के 18 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे. अब तक केंद्र सरकार ने 14 किश्त जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मंत्री के साथ-साथ राज्यपाल भी यात्रा के दौरान कई जगहों पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आज पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा के गांव से ही प्रधानमंत्री पार्टिकुलरली वलनरेबाल ट्राइबल ग्रुप (PMPVTG) डेवलेपमेंट मिशन की भी शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ें– नहीं रहे ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन, अरबों की संपत्‍त‍ि के माल‍िक थे 5 Star होटल के जनक

यह अपनी तरह का पहला अभियान है, जिसके तहत आदिवासी इलाकों के विकास में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगी. देशभर में कुल 75 पीवीटीजी हैं, जिनमें 22544 गांवों में करीब 28 लाख लोग रहते हैं. दरअसल, सुदुर और जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं, सड़क, बिजली, पानी, सैनिटाइजेशन, हाउसिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top