All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रिजर्व बैंक ने लिया इस फाइनेंस बैंक पर बड़ा एक्शन, लोन बांटने पर लगाई रोक, ग्राहकों पर सीधा असर

rbi

अगर आप बजाज फाइनेंस के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट- eCOM और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।

ये भी पढ़ें– Facebook के चक्कर में बनें मामू! 90 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड, भूलकर ना करें ये गलतियां

क्या कहा रिजर्व बैंक ने

रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन की मंजूरी और वितरण रोकने का निर्देश दिया है। यह आदेश बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट- ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लागू होगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक कंपनी ने डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं किया था। बयान में कहा गया, उक्त कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

हाल ही में आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी के लिए आईटी प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें– यह बौखनाग देवता का गुस्सा है; उत्तराखंड में टनल हादसे पर क्यों कहा जा रहा ऐसा

आईटी प्रशासन में रिस्क मैनेजमेंट समेत अन्य मैनेजमेंट शामिल हैं। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (सूचना प्रौद्योगिकी प्रशासन, जोखिम, नियंत्रण और आश्वासन प्रथाएं) दिशानिर्देश, 2023 जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश एक अप्रैल, 2024 से लागू होंगे। निर्देशों में कहा गया है कि बैंक और एनबीएफसी एक मजबूत आईटी सेवा प्रबंधन ढांचा तैयार करेंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top