जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग जुलाई 2021 में 116 रुपये पर हुई थी, लेकिन बाजार में आने के बाद इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हावी रही और 1 साल के अंदर यह स्टॉक 44 रुपये के भाव के आसपास पहुंच गया.
ये भी पढ़ें–Tata Technologies IPO पर बड़ा अपडेट; 69 गुना से ज्यादा भरा IPO, जानिए आपके डीमैट अकाउंट में कब आएंगे शेयर
Zomato Share: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन, पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस अवधि में शेयर करीब 155 फीसदी तक उछल गए हैं. जोमैटो के शेयर 52 सप्ताह का हाई लगाकर नीचे लुढ़क गए हैं.
शुक्रवार को जोमैटो का स्टॉक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 113.20 रुपये पर बंद हुआ. इन शेयरों ने 52 सप्ताह में 126.10 रुपये का उच्च स्तर छुआ था और अब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 113 रुपये के आसपास है.
ये भी पढ़ें– Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, गुरु नानक जयंती की रहेगी छुट्टी
1 साल में जबरदस्त रिटर्न, फिर भी नुकसान में निवेशक
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले एक साल में निचले स्तरों से 155.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई है. इससे पहले 25 जनवरी को यह शेयर 44.35 रुपये पर चला गया था. हालांकि, इस शेयर का मौजूदा भाव अब भी लिस्टिंग प्राइस से नीचे है. ऐसे में लंबी अवधि के लिए क्या इसमें बने रहना चाहिए. आइये जानते हैं इस पर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
एक्सपर्ट्स ने बताए अहम लेवल
जुलाई 2021 में जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग 116 रुपये पर हुई थी, लेकिन बाजार में आने के बाद इस स्टॉक में लगातार बिकवाली हावी रही और 1 साल के अंदर यह स्टॉक 44 रुपये के भाव के आसपास पहुंच गया. ऐसे में जिन निवेशकों ने लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों को होल्ड करके रखा उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. अब भी शेयर लिस्टिंग प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है यानी पिछले 2 साल में निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं मिला.
ये भी पढ़ें– शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए नई सुविधा शुरू, अब नहीं फंसेगी रकम, जानें कैसे मिलेगा मदद?
टेक्निकल चार्ट पर, जोमैटो के शेयर 110 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस फेस कर रहे हैं. एंजेल वन के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, ओशो कृष्ण ने कहा, “ज़ोमैटो का शेयर लगातार हायर-हाई बना रहा है और छोटी अवधि में पॉजिटिव दिखाई दे रहा है. अगर यह 108 रुपये के स्तर पर लगातार बना रहता है और 125 रुपये के लेवल के पार जाता है तो शेयर के भाव में अच्छी तेजी आने की संभावना है.
प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, “स्टॉक में 126 रुपये के उच्चतम स्तर से कुछ मुनाफावसूली देखी गई है. वहीं, निकट अवधि में 109 रुपये के स्तर पर शेयर का अहम सपोर्ट है.