टाटा टेक्नोलॉजी के टॉप 5 क्लाइंट्स में से एक वियतनामी ईवी मेकर, विनफास्ट के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. विनफास्ट, टाटा टेक्नोलॉजीज के राजस्व में सबसे अधिक योगदान देता है.
TATA Technology IPO: टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद अब शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है. लेकिन, इससे पहले एक खबर निवेशकों को बेचैन कर सकती है. दरअसल टाटा टेक्नोलॉजी के टॉप 5 क्लाइंट्स में से एक वियतनामी ईवी मेकर, विनफास्ट के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर 80 फीसदी तक टूट गए हैं.
ये भी पढ़ें-Tata Tech के शेयर एलॉटमेंट का इंतजार , जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, 410 रु पहुंचा GMP
टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ विनफास्ट, टाटा टेक्नोलॉजीज के राजस्व में सबसे अधिक योगदान देता है. टाटा टेक्नोलॉजी को वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में कुल राजस्व का लगभग 57 प्रतिशत और सर्विस रेवेन्यू का लगभग 71 प्रतिशत 5 एंकर इन्वेस्टर्स से आया है. इस राजस्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विनफास्ट से आया, जो 2018 से टाटा टेक का ग्राहक रहा है.
ये भी पढ़ें- निवेश का मौका: 30 नवंबर से ओपन हो रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹26
मार्केट एक्सपर्ट्स ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री, घटते ग्राहक और वैल्युएशन को लेकर नैस्डैक में लिस्टेड विनफास्ट को लेकर चिंता व्यक्त की थी. जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की फाइलिंग के अनुसार, सितंबर 2023 को समाप्त होने वाले 9 महीनों में विनफास्ट की ईवी बिक्री का एक बड़ा हिस्सा संबंधित पार्टियों या उसके मूल के सहयोगियों का था. इस वजह से बाजार में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की कंपनी की क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें- Share Market से जुड़े लोग हो जाएं अलर्ट, BSE ने जारी किए नए दिशानिर्देश
वियतनाम के सबसे बड़े निजी समूहों में से एक विन्ग्रुप द्वारा, 2017 में विनफास्ट की शुरुआत की गई थी. यह ग्लोबल मार्केट में आने वाला पहला वियतनामी कार ब्रांड है और साथ ही कारों और स्कूटर जैसे ईवी के उत्पादन में विस्तार करने वाला पहला ब्रांड है. इस साल की शुरुआत में कंपनी की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई थी और लगातार निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया.