सियावश सोब्हानी का जन्म अमेरिका में हुआ और उन्होंने अपना आधे से अधिक जीवन भी वहीं बिता दिया. लेकिन 61 साल बाद उन्हें पता चल रहा है कि वह देश के नागरिक ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-TCS के शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख को 4150 रुपये पर होगा बायबैक
नई दिल्ली. आप जहां जन्में, पले, बढ़े, पढ़े और आधा जीवन बिता दें लेकिन आपको पता चले कि आप वहां के नागरिक ही नहीं तो आपको कैसा लगेगा. बिलकुल ऐसा ही हुआ है एक अमेरिकी डॉक्टर के साथ. 62 वर्षीय सियावश सोब्हानी का जन्म यूएस में हुआ था. उन्होंने अपनी सारी शिक्षा वहीं ली और डॉक्टर बनकर पिछले 30 साल से वहीं प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. लेकिन उनके झटका तब लगा जब उन्होंने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए आवेदन दिया. पासपोर्ट तो रिन्यू नहीं हुआ, उल्टा उनकी नागरिकता ही खत्म कर दी गई.
अब ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे एक ऐसा कारण है जिसे बहुत कम ही लोग सोच पाएंगे, वह भी तब जब उन्हें अमेरिकी नागरिकता कानून की पूरी जानकारी होगी. दरअसल, सोब्हानी ने जब पासपोर्ट रिन्यूल के आवेदन किया तो उन्हें बताया गया कि उन्हें नागरिकता गलती से दी गई थी लेकिन अब वह अमेरिका के नागरिक नहीं हैं. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है? जाहिर है ये सवाल उठेगा.
ये भी पढ़ें- Tata Tech के शेयर एलॉटमेंट का इंतजार , जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, 410 रु पहुंचा GMP
कैसे हुई इतनी बड़ी गलती?
ऐसा नहीं है कि सुब्हानी ने पहली बार अपना पासपोर्ट रिन्यू कराया है. वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. इसलिए यह मामला और हैरान करने वाला हो जाता है. तो ये हुआ कैसे? स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से मिले एक पत्र के मुताबिक सुब्हानी को एक नवजात के रूप में गलती से नागरिकता दे दी गई थी लेकिन उन्हें यह नागरिकता मिलनी नहीं थी क्योंकि उनके पिता उस समय ईरानी दूतावास के राजदूत थे. नियम के अनुसार, यूएस में अगर किसी डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी प्राप्त शख्स को संतान होती है तो उसे जन्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Share Market से जुड़े लोग हो जाएं अलर्ट, BSE ने जारी किए नए दिशानिर्देश
क्या कहा सुब्हानी ने?
सुब्हानी का कहना है, “यह मेरे लिए हैरान करने वाला था, मैं एक डॉक्टर हूं, मैंने अपना पूरा जीवन यहीं बिताया है. मैंने अपना टैक्स भरा है. मैंने राष्ट्रपति के चुनाव में वोट दिया है. उत्तरी वर्जिनिया में मैंने अपनी कम्युनिटी की सेवा की है. कोविड के दौरान मैंने खुद को और अपनी पत्नी को खतरे में डालकर अपना कर्तव्य निभाया. इसलिए जब आपको 61 साल की उम्र में पता चले कि आप नागरिक नहीं हैं तो यह बहुत-बहुत ज्यादा हैरान करता है.” सुब्हानी का कहना है कि वह इसे ठीक करने के लिए 40 हजार डॉलर खर्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक वह अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.