आज से लिंक लाइन मेट्रो ट्रेन बिना ड्राइवर (Train Without Driver) के शुरू हो गई है.
Delhi Metro Pink Line: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है. आज से लिंक लाइन मेट्रो ट्रेन बिना ड्राइवर (Train Without Driver) के शुरू हो गई है. ये पिंक लाइन 59 किलोमीटर लम्बी है. पिंक लाइन (Pink Line) की मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अब डीएमआरसी का चालक रहित मेट्रो का नेटवर्क 97 किलोमीटर लंबा हो गया है, जिससे दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) दुनिया में ऐसे नेटवर्क के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलााश गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. हरदीप पुरी ने कहा, ‘‘एक साल से भी कम समय में हम DMRC नेटवर्क पर चालक रहित ट्रेन का दूसरा संचालन शुरू कर रहे हैं. मैंने दुनियाभर के प्रमुख शहरों में कई मेट्रो प्रणालियों को देखा है और मैं कह सकता हूं कि दिल्ली मेट्रो की तुलना दुनिया की सबसे अच्छी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) से की जा सकती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि कुआलालम्पुर में मेट्रो 97 किलोमीटर से थोड़े ही अधिक नेटवर्क पर चालक रहित ट्रेन संचालन के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है. डीएमआरसी के लिए मैजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर कुल 97 किलोमीटर लंबे रास्ते पर चालक रहित मेट्रो के साथ दिल्ली मेट्रो विश्व में चौथे स्थान पर है और मलेशिया की राजधानी से थोड़ा ही पीछे है.’’