Honor X7b Launched: ऑनर ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Honor X7b कंपनी का नया फोन है और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता ऑनर फोन (Honor Phone) है। ऑनर एक्स7बी में 6000mAh बैटरी, 6.8 इंच फ्लैट LCD डिस्प्ले और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor के इस नए स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
ये भी पढ़ें-कंप्यूटर-लैपटॉप के जमाने में पेन-पेंसिल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर क्यों बुलिश हुए इन्वेस्टर?
Honor X7b स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर एक्स7बी में 6.8 इंच फ्लैट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिस पर बीच में पंच-होल कटआउट मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन TUV Rheinland सर्टिफाइड है यानी ब्लू लाइट एक्सपोजर कम होगा। स्मार्टफोन में बॉक्सी फॉर्म फैक्टर की झलक मिलती है। ऑनर ने स्मार्टफोन के पावर बटन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? जानें तेल कंपनियों का क्या कहना है
ऑनर एक्स7बी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना, नवंबर में ₹1.68 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्शन
कैमरे की बात करें तो Honor x7b में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।
ऑनर के इस हैंडसेट को फ्लोइंग सिल्वर, एमेरल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 249 डॉलर (करीब 20,700 रुपये) रखी गई है।