नए अपडेट के साथ, यूजर अब कम्प्रेशन के बिना हाई क्वालिटी वाला कंटेंट शेयर कर सकते हैं. यह यूजर्स के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि इससे यूजर हाई क्वालिटी वाली फोटो उसी साइज और क्वालिटी में भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें- फोन नंबर शेयर किए बिना भी हो जाएगी WhatsApp पर चैटिंग,
व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जो आईफोन यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपने मूल रूप में फोटो और वीडियो शेयर करने की अनुमति देता है. पहले, व्हाट्सएप आईफोन पर भेजे गए मीडिया को कम्प्रेस्ड करता था, जिससे क्वालिटी में कमी आती थी. नए अपडेट के साथ, यूजर अब कम्प्रेशन के बिना हाई क्वालिटी वाला कंटेंट शेयर कर सकते हैं. यह यूजर्स के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि इससे यूजर हाई क्वालिटी वाली फोटो उसी साइज और क्वालिटी में भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा सबसे बड़ा बदलाव! जल्द ही यूजरनेम से कर सकेंगे लोगों को सर्च
यह सुविधा अब व्हाट्सएप के नवीनतम 23.24.73 अपडेट में उपलब्ध है. अपडेट प्राप्त करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा. लेकिन अभी ये फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. चेंजलॉग इंडिकेट करता है कि आने वाले हफ्तों में इसको पेश कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Telegram लॉन्च करेगा 11 नए फीचर्स, यहां देखें Details
व्हाट्सएप पर ओरिजनल क्वालिटी में मीडिया शेयर करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें-
– एक मौजूदा चैट खोलें या नई चैट शुरू करें.
– टेक्स्ट इनपुट फ़ील्ड के बाईं ओर “+” आइकन टैप करें.
– “दस्तावेज़” चुनें.
– “फोटो या वीडियो चुनें” चुनें.
– फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें.
– नीले तीर को टैप करें.
ध्यान दें कि इस सुविधा का उपयोग करके भेजी जा सकने वाली फाइलों पर 2GB की सीमा है.