Amazon India के लैंडिंग पेज से Redmi 13C 5G वेरिएंट के डिजाइन का खुलासा हुआ है, जिसमें तीन रंग विकल्प हैं: ग्रे, ब्लू और ऑरेंज. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में…
Redmi 13C पहले ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध है, लेकिन यह भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Redmi 13C 5G, जो सीरीज का दूसरा फोन है, भारत सहित सभी बाजारों में ब्रांड के सबसे किफायती 5G फोन में से एक होने की उम्मीद है. Amazon India के लैंडिंग पेज से Redmi 13C 5G वेरिएंट के डिजाइन का खुलासा हुआ है, जिसमें तीन रंग विकल्प हैं: ग्रे, ब्लू और ऑरेंज. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में…
ये भी पढ़ें– iPhone को टक्कर देगा Titanium वाला Samsung Galaxy S24 Ultra ! मजबूती के मामले में नहीं कोई तोड़
Redmi 13C 5G design
सामने आई तस्वीर देखकर खुलासा हुआ है कि फोन में ‘स्टार्ट्रेल’ डिजाइन होगा. फोन में फ्लैट एजेज मिलेंगे और पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 50MP का डुअल कैमरा मिलेगा. उम्मीद है कि फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. सामने से फोन का डिजाइन नजर नहीं आ रहा है. उम्मीद है कि सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले या वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा.
ये भी पढ़ें– Poco M6 Pro 5G का वेरिएंट लॉन्च, फोन होगा सुपर फास्ट, जानें डिटेल
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो इसे पॉवरफुल फोन बनाएगा. Redmi 13C 5G में 8GB तक रैम, 8GB तक वर्चुअल रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एक डिस्प्ले होगा. Redmi 13C 5G भारत में स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कीमत की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी.
ये भी पढ़ें– Maxima Max Pro Hunt: मैक्सिमा की नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे 100+ स्पोर्टमोड और इनबिल्ट गेमिंग जैसे धांसू फीचर्स
Redmi 13C (4G) specifications
बता दें, Redmi 13C (4G) में एक बड़ा 6.74-इंच का HD+ 90Hz LCD पैनल है. फोन में एक 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो कैप्चर कर सकता है. इसमें एक 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसको पूरे दिन आराम से चलाया जा सकता है. Redmi 13C (4G) वैश्विक बाजार में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. यह MIUI 14-आधारित Android 13 पर चलता है.