नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा वक्त में WhatsApp का इस्तेमाल केवल मैसेज भेजने के लिए नहीं बल्कि वॉयस कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन आज हम इस खबर में आपको व्हाट्सएप एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सएप की वॉयस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp की वॉयस कॉल
- व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर cube call recorder ऐप को डाउनलोड करें
- अब ऐप ओपन करके व्हाट्सएप पर जाकर उस यूजर को कॉल करें जिसकी कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं
- जैसे ही आप कॉल करेंगे तो यह ऐप बैकग्राउंड में आपकी कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा
- जब आप कॉल कट करेंगे तो रिकॉर्डिंग भी अपने आप बंद हो जाएगी
- आपको रिकॉर्ड हुई कॉल ऐप के नोटिफिकेशन पैनल में दिखाई देगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने साल 2015 में अपने यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग फीचर पेश किया था। कंपनी का कहना था कि वॉयस कॉलिंग फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे। यह फीचर उनके बहुत काम आएगा।
हाल ही में लॉन्च हुए कस्टम स्टीकर फीचर
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने वेब यूजर्स के लिए कस्टम स्टीकर फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी फोटो का स्टीकर बना सकते हैं। साथ ही अन्य यूजर्स के साथ साझा कर सकते हैं। फिलहाल, यह टूल एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।