Bareilly Triple Murder: विवाद के पीछे 1000 बीघा जमीन थी. हत्याकांड में पुलिस ने 18 नामजद जबकि 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 के साथ कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का पुलिस ने खुलासा करते हुए देर शाम छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 तमंचे कारतूस और लाठी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यह तीन हत्याएं 1000 बीघा जमीन की खातिर हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि उनकी जमीन (Land Dispute) पर परमवीर कब्जा बनाए हुए था. विरोध के बावजूद वह जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहा था.
घटना के दिन वह उसी जमीन पर गन्ना काट रहा था, जिसके चलते सुरेश पाल सौदेबाजी कर गैंग को तैयार कर गांव पहुंचा और खेत पर कब्जा करने के इरादे से गैंग के लोगों ने गन्ना काटने से जब मना किया तो इसका विरोध शुरू हो गया. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) शुरू हो गई, जिसमें 3 लोगों की जाने चली गई। फिलहाल, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 18 नामजद आरोपियों में से 9 लोगों की गिरफ्तारी की है।
जानकारी के अनुसार, फरीदपुर के गोविंदपुर का गांव 11 जनवरी की शाम की यह घटना है. जमीनी विवाद में दो पक्षों में गैंगवार हो गया था. इस गैंगवार में एक पक्ष से दो, जबकि दूसरे पक्ष से 1 शख्स की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ था. विवाद के पीछे 1000 बीघा जमीन थी .जो मौजूदा समय में परमवीर सिंह इस खेत को जोत कर अपनी जेब भर रहे थे.
ये भी पढ़ें–SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया लोन लेकिन 31 जनवरी तक उठा सकते हैं फेस्टिव ऑफर का फायदा
अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार- पुलिस
राजकुमार अग्रवाल एसपी देहा ने बताया कि ट्रिपल मर्डर कांड में पुलिस ने हत्या आरोपी सूरजपाल अजय, संजय, राहुल, विपिन तोमर, विकास तोमर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी विपिन और विकास ने बताया कि हमारे पिता सुरेश पाल सिंह और चाचा ताऊ की जमीनों पर सरदार परमवीर ने कब्जा कर रखा था. इसकी वजह से मेरे पिता परेशान रहते थे. इसी बीच मेरे पिता की मुलाकात मुकेश यादव और रामनरेश के जरिए वीरेंद्र पाठक और सुभाष पाठक से हो गई. सरदार परमवीर से खेत की जमीन को कब्जा छुड़ाने की लिए सौदा तय हो गया.
गैंग और हथियार के साथ पहुंचे
इसके बाद पूरा गैंग हथियारों से लैस होकर स्ट्रीमर के जरिए नदी पार पहुंच गया जहां गन्ने के खेत में परमवीर कटाई कर रहा था. जब गैंग के लोगों ने परमजीत और उसके साथियों को गन्ना काटने से मना करते हुए भाग जाने को कहा तो इसका विरोध शुरू हो गया. फिर क्या था, दोनों ओर से फायरिंग और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई. इस हत्याकांड में पुलिस ने 18 नामजद जबकि 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 के साथ कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.