All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया लोन लेकिन 31 जनवरी तक उठा सकते हैं फेस्टिव ऑफर का फायदा

SBI

SBI new MCLR Rate: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक साल के टेन्योर वाले लोन पर MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, SBI एक फेस्टिव ऑफर चला रहा है जिसके तहत ग्राहकों को होम लो पर कुछ डिस्काउंट ऑफ किया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक 31 जनवरी 2022 तक उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना, इंटरनेशनल मार्केट में 1900 डॉलर के पार, क्या 57000 होगा गोल्ड?

महंगे हो जाएंगे सभी लोन SBI के इस बढ़ोतरी के बाद होम, कार और पर्सनल लोन ग्राहकों की EMI बढ़ जानें वाली है। साथ ही नया होम, कार या पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाएगा क्योंकि पहले से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। ये नई ब्याज दरें आज 15 जनवरी से लागू हो गई है। अब ये हैं नई दरें नए रेट के मुताबिक एक साल MCLR अब 8.30 फीसदी से 8.40 फीसदी हो गया है। बाकी सभी समय अवधि वाले लोन पर MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें– क्या SBI में नहीं होता ‘लंच टाइम’? बैंक ने कह दी है ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए

  MCLR रेट SBI के MCLR में ओवरनाइट MCLR 7.85% है।  एक महीने और तीन महीने के लिए MCLR 8.00% है। छह महीने और एक साल के लिए MCLR 8.05%  है।

ये भी पढ़ें– FD पर होगी ज्यादा कमाई, इस फॉरेन बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए नए रेट्स

रिवीजन के बाद दो साल के लिए MCLR 8.25% से बढ़ाकर 8.50% कर दिया गया है। तीन साल के के लिए MCLR 8.35% से बढ़ाकर 8.60% कर दिया गया है। RBI ने बढ़ाया रेपो रेट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की बढ़ोतर के बाद ये दर 6.25% हो गई है। इसके बाद ज्यादातर बैंकों ने MCLR बढ़ाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्कीम में ₹10,000 जमा पर हर महीने मिल रहा इतना रिटर्न, जानें ब्याज दर-निवेश लिमिट और सबकुछ

मई में 40 बेसिस प्वाइंट, जून, अगस्त और सितंबर में हर बार 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की। अब पिछले हफ्ते आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी का इजाफा किया, ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई। कुल मिलाकर आरबीआई मई 2022 से अब तक 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। अब इस नई बढ़ोतरी के बाद बैंकों को आरबीआई से लोन 6 फीसदी से अधिक के ब्याज पर मिलेगा।   Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के गुरु ने इन दो कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये स्टॉक्स?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top