Basant Panchami 2024 : बसंत पंचमी का दिन देवी सरस्वती को समर्पित किया गया है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था. बसंत पंचमी के दिन किए जाने वाले उपाय एकाग्रता बढ़ाने और पढ़ाई में मन लगाने के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें–: Vastu Tips: घर की छत से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
Basant Panchami 2024 Upay : हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि को विशेष महत्व प्राप्त है. हिंदी पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. मां सरस्वती को बुद्धि, विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है. इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024, दिन बुधवार को मनाई जा रही है. इस तिथि की शुरुआत 13 फरवरी 2024, मंगलवार को दोपहर 12:09 बजे हो जाएगी. सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7:01 बजे से लेकर दोपहर 12:35 तक रहेगा. बसंत पंचमी पर बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं दिल्ली के रहने वाले ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.
ये भी पढ़ें– Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी की पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न
बसंत पंचमी पर करें तीन सरल उपाय
1. बच्चों से ही करवाएं देवी सरस्वती की पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन बच्चों से देवी सरस्वती की पूजा कराना बहुत शुभ माना गया है. इस दिन आप बच्चों के हाथ से मां सरस्वती को पीले फूल, माला और केसर आदि अर्पित कराएं. मां सरस्वती पूजा की पूजा के बाद उन्हें पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने से है देवी सरस्वती बच्चों को बौद्धिक विकास का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
2. जपें शक्तिशाली मंत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो विद्यार्थी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करता है, और उनके मंत्र ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ का 108 बार जाप करता है, उसे अपने करियर में तरक्की मिलती है और सफलता के अवसर प्राप्त होते हैं.
ये भी पढ़ें– पेटीएम के बाद अब भारतपे की बढ़ी मुश्किल! सरकार ने जारी किया नोटिस, कंपनी बोली-जांच में पूरा सहयोग करेंगे
3. इन चीजों का करवाएं दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन अगर आप पढ़ाई से जुड़ी सामग्री जैसे पेन किताब आदि का दान अपने बच्चों के हाथ से करवाते हैं, तो मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी एकाग्रता बढ़ती है. इस उपाय से बच्चों में उत्पन्न वाणी दोष भी खत्म हो सकता है. इसके अलावा देवी सरस्वती के चरणों में पढ़ाई से संबंधित सामग्री अर्पित कराना भी शुभ माना गया है.