All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी की पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

बसंत पंचमी के दिन ज्ञान संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा और व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से करने से साधक की मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कहा जाता है कि बसंत पंचमी की पूजा में विशेष चीजों को शामिल करने से पूजा सफल होती है। इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी को है।

ये भी पढ़ें– जीएसटी फर्जीवाड़ा रोकने को बड़े बदलाव की तैयारी, ईमानदार टैक्सपेयर्स पर भी पड़ेगा भारी

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Basant Panchami 2024 Puja Samagri List: बसंत पंचमी के पर्व को हर साल बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा और व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक की मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं और ज्ञान, बुद्धि, धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन को श्रीपंचमी और ज्ञान पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी।

कहा जाता है कि बसंत पंचमी की पूजा में विशेष चीजों को शामिल करने से पूजा सफल होती है और मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं। चलिए जानते हैं बसंत पंचमी की पूजा थाली में किन चीजों को शामिल करना फलदायी होता है।

बसंत पंचमी पूजा सामग्री लिस्ट (Basant Panchami Puja Samagri List)

  • लौंग
  • सुपारी
  • तुलसी दल
  • हल्दी
  • एक लोटा जल के लिए रोली
  • सिंदूर
  • आम के पत्ते
  • घी का दीपक
  • अगरबत्ती
  • एक पान, सुपारी,
  • मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर
  • चौकी और पीला वस्त्र
  • पीले रंग के फूल और माला
  • भोग के लिए मीठे पीले चावल, मालपुआ, बूंदी के लड्डू, केसर का हलवा

ये भी पढ़ें– पेटीएम के बाद अब भारतपे की बढ़ी मुश्किल! सरकार ने जारी किया नोटिस, कंपनी बोली-जांच में पूरा सहयोग करेंगे

ये भी पढ़ें– सभी तरह के फूड प्रोडक्ट्स को अब सिर्फ FSSAI से ही मिलेगा सर्टिफिकेट, हलीम-भेड़-बकरी के दूध तक के भी तय होंगे मानक

बसंत पंचमी का महत्व (Basant Panchami Significance)

बसंत पंचमी के पर्व का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन घर, मंदिर, स्कूल और कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा होती है और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मान्यता है कि मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है। इसलिए इस दिन पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं और मां सरस्वती को मीठे पीले चावल और पीले फल समेत विशेष चीजों का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि बसंत पंचमी के अवसर पर पीला रंग का इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top