EPF Fund Calculation: अगर किसी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये महीना है और उसकी उम्र 35 साल है, तो 60 साल की रिटायरमेंट उम्र में उसको कितने पैसे मिलेंगे. इसको कैलकुलेट किया गया है.
EPF Calculation Process: अगर कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा है और 35 साल की उम्र में उसकी बेसिक सैलरी 20,000 रुपये प्रति माह है तो उसे यह समझना जरूरी है कि रिटायरमेंट तक उसके पास कितना फंड इकट्ठा हो सकता है.
आइए, यहां पर कैलकुलेट करके यह समझते हैं कि किसी की 35 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है तो रिटायरमेंट तक उसके पास कितना फंड इकट्ठा हो सकता है?
क्या होता है ईपीएफ?
ईपीएफ (EPF) एक सेविंग स्कीम है, जो इंप्लॉयी की सैलरी का एक हिस्सा काटकर रिटायरमेंट फंड में योगदान दिया जाता है. इंप्लॉयर भी समान योगदान देते हैं. ईपीएफ (EPF) खाते में जमा रकम इंटरेस्ट और इन्वेस्टमेंट रिटर्न के माध्यम से समय के साथ बढ़ता है. यह फंड रिटायर्ड लोगों के लिए फाइनेंशियल सहायता के रूप में काम करता है, और उनके नॉन-फंक्शनल समय में इनकम का एक स्रोत बन जाता है.
EPF फंड कैलकुलेशन
ईपीएफ (EPF) फंड की कैलकुलेशन करने के लिए, कई कारकों पर गौर किया जाता है, जैसे इंप्लॉयी का कांट्रीब्यूशन रेट, इंप्लॉयर का कांट्रीब्यूशन रेट और इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न का रेट. आइए कैलकुलेशन को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं:
कांट्रीब्यूशन रेट
ईपीएफ (EPF) कांट्रीब्यूशन रेट्स देश और इंप्लॉयी के वेतन के आधार पर भिन्न हो सकती हैं. यहां पर एक इंप्लॉयी के कांट्रीब्यूशन रेट 12% और इंप्लॉयर की कांट्रीब्यूशन रेट्स 12% मानकर कैलकुलेशन करते हैं.
इंप्लॉयी कांट्रीब्यूशन: 20,000 * 12% = 2,400 प्रति माह
इंप्लॉयर कांट्रीब्यशन: 20,000 * 12% = 2,400 प्रति माह
कुल मासिक कांट्रीब्यूशन: 2,400 + 2,400 = 4,800 रुपये प्रति माह
ये भी पढ़ें– प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! लीव इनकैशमेंट पर सरकार ने किया सबसे बड़ा ऐलान
25 वर्षों में संचित रकम की कैलकुलेशन
ईपीएफ (EPF) फंड संचय का अनुमान लगाने के लिए, हमें रिटायरमेंट तक वर्षों की संख्या और रिटर्न की अपेक्षित दर पर भी ध्यान देना चाहिए. यहां पर अगर यह मान लिया जाए कि रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है, जिससे फंड को बढ़ने के लिए 25 वर्ष का समय मिलता है.
6.5 फीसदी की कंजर्वेटिव औसत सालाना ब्याज दर मानते हुए, संचित राशि की कैलकुलेशन के लिए चक्रवृद्धि ब्याज सूत्र का उपयोग किया जा सकता है:
A = P(1 + R/N)^(NT)
जहां:
A = संचित राशि
P = मूलधन अंशदान (कुल मासिक अंशदान)
R = वार्षिक ब्याज दर (6.5% या 0.065)
N = प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की संख्या (12 महीने)
T = रिटायरमेंट तक वर्षों की संख्या (25 वर्ष)
इनके जरिए हम संचित राशि की कैलकुलेशन कर सकते हैं:
A=4,800(1 + 0.065/12)^(12*25)
A = 4,800(1.00541667)^(300)
P= 4,800 * 4.03519132
A≈ 19,406,035
ये भी पढ़ें– 5 गुना बढ़ा LIC का लाभ, मार्च तिमाही में बढ़कर हुआ 13,191 करोड़ रुपये, कंपनी ने किया डिविडेंट का ऐलान
अनुमानित ईपीएफ (EPF) फंड संचय: लगभग 19,406,035 रुपये.
गौरतलब है कि यहां पर दी गई जानकारी के आधार पर, 20,000 के बेसिक सैलरी और 35 वर्ष की आयु वाला एक व्यक्ति 12% अंशदान दर (इंप्लॉयी और इंप्लॉयर) मानते हुए, रिटायरमेंट की आयु तक पहुंचने पर लगभग 19,406,035 के अनुमानित ईपीएफ (EPF) फंड संचय की उम्मीद कर सकता है. औसत सालाना ब्याज दर 6.5% मानी गई है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)