जरूरी खबर

ICICI बैंक ने ग्राहकों को दी नए तरह के फ्रॉड को लेकर Warning, कहा- बिना सोचे समझे ना करें किसी लिंक पर क्लिक

साइबर स्कैमर्स आपके बैंक खातों से चुपचाप पैसे निकाल लेते हैं और भारत में पिछले कुछ साल से ये काफी प्रचलित हो गए हैं. साइबर स्कैमर्स से देश के बड़े-बड़े सेलीब्रिटी भी नहींं बच पाए हैं. ऐसे में ICICI ने अपने ग्राहकों को ऐसे ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को लेकर वार्निंग दी है और कहा है कि बिना सोचे समझे किसी भी दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक न करे और ना ही कोई अज्ञात स्रोतों से आई फाइलों को डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें– आईआरसीटीसी का किफायती पैकेज, 1750 रोजाना में ट्रेन से सफर, खाना, रुकना सब कुछ, पैसे न हों तो भी कर सकते हैं सफर

बैंक ने उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बहुत से मामले देखने को मिले हैं, जिसमें फाइलें डाउनलोड करने (जो सिस्टम के लिए हानिकारक थे) या दुर्भावनापूर्ण इरादे से लगाए गए लिंक पर क्लिक करने की वजह से यूजर को नुकसान हुआ है. दरअसल, इसके जरिये स्कैमर्स आपके मोबाइल से ओटीपी निकाल लेते हैं और स्मार्टफोन को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं.

स्कैमर्स, सिस्टम से डाटा की चोरी तो करते हैं, साथ में वे बैंक से पैसा भी उड़ा लेते हैं.

इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि कोई भी ऐप, अनजान सोर्स से डाउनलोड ना करें. इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है कि ICICI बैंक कभी भी अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर पर कॉल करने या कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता और ना ही इससे जुड़ा कोई SMS या वॉट्सऐप मैसेज भेजता है.

ये भी पढ़ें– मझोली और छोटी कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 2023-24 में शेयरों ने दिया 62 प्रतिशत रिटर्न

इन टिप्स का रखें ध्यान

– अपने फोन को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट रखें.

– केवल Google Play Store या Apple App Store जैसे आधिकारिक स्रोतों से ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए.

– स्कैमिंग से बचने के लिए एंटीवायरस या सेक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.

– प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए परमिशन को वेरिफाई करें.

ये भी पढ़ें– HRA Fraud Case: फर्जी तरीके से HRA क्लेम करना पड़ सकता है भारी, I-T ने ऐसे 8,000-10,000 मामलों का किया खुलासा

– टेक्स्ट मैसेज या ईमेल अकाउंट में आए अनजान स्रोतों से लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.

– पासवर्ड, ओटीपी, पिन और गोपनीय डेटा शेयर न करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top