All for Joomla All for Webmasters
समाचार

स्कैमर्स की अब खैर नहीं, बिना पुलिस रुकेंगे साइबर क्राइम! आ गया ये नया सिस्टम

cyber-crime

साइबर फ्रॉड के मामलों से बचने के लिए सरकार और सरकारी तंत्र अलग-अलग तरीके अपना रहा है। यूजर्स को भी समय समय पर इससे होने वाले खतरों से अवगत करवाया जाता है।

ये भी पढ़ें– अब जो भी होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी, चौथे चरण की बेनतीजा बैठक के बाद बोले सरवन सिंह पंढेर

साथ ही इससे बचने के तरीके भी बताए जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से बच सकते हैं। साथ ही सूरत पुलिस की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत भी की गई है।

सूरत पुलिस ने इसे लॉन्च कर दिया है। इसे Surat Cyber Mitra का नाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने में ये आपकी काफी मदद कर सकता है। आप भी इसकी मदद से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं होगी, बस कमांड देने के साथ ही ये अपना काम करना शुरू कर देगा।

साइबर क्राइम के कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिसमें यूजर्स के अकाउंट से लाखों रुपए गायब कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें– Mann ki Baat: अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

साथ ही पुलिस के पास भी बहुत सारे मामले हो गए हैं, जिनसे निपटने के लिए अब टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। ये लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित करने में काफी मदद करता है। कोई भी संदेह होने पर ये अपना काम शुरू कर देता है।

इसकी शुरुआत करते हुए सूरत साइबर पुलिस ने बताया, हमारा उद्देश्य पूरे शहर को सुरक्षित बनाना है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से चैटबॉट से कनेक्ट हो सकता है। एक मैसेज भेजने के बाद आपके फोन पर जवाब आएगा। इसके बाद आप अपनी शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि आपको अलग-अलग ऑप्शन भी दिए जाएंगे।’ वर्तमान समय में एक्सपर्ट सेवाओं की अपेक्षा आईटी और विज्ञान में एक नया पहलू देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें– Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

इसका नाम है ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट’। यह चैटबॉट एक संवाद सिस्टम है जो स्वयं सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top