जो किसान को इनकम टैक्स या अन्य कारणों से अपात्र पाए गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत मिली किस्त के पैसे को वापस करना जरूरी है.
नई दिल्ली. पीएम किसान योजना (PM Kisan scheme) के तहत आयकर भरने वाले किसान (PM Kisan Tax Payer Farmers) या योजना से अयोग्य घोषित हुये किसानों को भी जल्द से जल्द पैसा लौटाना होगा. यदि कोई किसान गलती से खाते में आए पैसे को वापस नहीं करता तो सरकार की तरफ से सख्त कार्यावाई की जाएगी. पिछले दिनों कई गैर लाभार्थी किसानों ने पीएम किसान योजना के नियमों (Pm Kisan Rules) के खिलाफ जाकर आर्थिक अनुदान का गलत फायदा उठाया था. ऐसे किसानों को सरकार की कार्यवाई से बचने के लिए किस्त के पैसे को जल्द वापस कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें – YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को ‘पैसा वसूल’ बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट
सरकार ने बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड़ जारी कर दिया है, ताकि पैसा लौटाने में किसानों को किसी भी तरह की समस्या ना आये. डीबीटी कृषि बिहार वेबसाइट के अनुसार, अपात्र किसानों को योजना के तहत प्राप्त राशि को अनिवार्य रूप से इन बैंक खातों में किस्तें जमा ट्रांसफर करनी होगी.
आयकर भरने वाले किसानों के लिए खाता नंबर
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाता संख्या : 40903138323
IFSC कोड : SBIN0006379
अपात्र किसानों के लिए खाता नंबर
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाता संख्या : 40903140467
IFSC कोड : SBIN0006379
21 लाख से अधिक किसान हुए अपात्र
पीएम किसान की किस्तों को वापस करने के बाद बैंक से रसीद प्राप्त करके एक आवेदन भी तैयार करना होगा, जिसे जिला कृषि पदाधिकारी/ कृषि समन्वयक के पास जमा करवाना अनिवार्य है. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की हालिया जांच के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 21 लाख से अधिक किसान अपात्र पाए गए.
ये भी पढ़ें – PM Jan Dhan Yojana: जन धन खाताधारक को सरकार दे रही है 10 हजार रुपये, फटाफट करें अप्लाई
किस्त के पैसे वापस करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं और रिफंड ऑनलाइन पर क्लिक करें
स्टेप 2: “यदि पहले भुगतान नहीं किया गया है तो इस विकल्प का चयन करें.
स्टेप 3: आधार संख्या, खाता संख्या, मोबाइल नंबर डालें.
स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें. अगले पेज पर, पिछले भुगतानों के साथ सभी विवरण उपलब्ध होंगे.
स्टेप 5: रिफंड पेमेंट बॉक्स पर क्लिक करें, मेल आईडी और संपर्क विवरण दर्ज करें
स्टेप 6: अब कंफर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब भुगतान पृष्ठ के तहत, भुगतान करने के लिए बैंक का चयन करें.