बिज़नेस

Reliance Jio Q1 results: रिलायंस जियो का मुनाफा 24% बढ़ा, जून तिमाही में हुआ 4300 करोड़ के पार, मुकेश अंबानी ने कही ये बड़ी बात

mukesh-ambani

Reliance Jio Q1 results: मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिलायंस जियो ने इस तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच जियो को 4,335 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 3,501 करोड़ का मुनाफा हुआ था. यानी इस तिमाही कंपनी को 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:-Ration Card: राशन कार्ड धारकों के ल‍िए फ‍िर आई बुरी खबर, ल‍िस्‍ट से कट जाएगा आपका नाम! जान‍िए वजह

रिलायंस जियो को जबरदस्त मुनाफा 

पिछले साल रिलायंस जियो टैक्स के बाद का मुनाफा 14,817 करोड़ रुपये पर पहुंचा था. एक साल पहले मुनाफा 12,015 करोड़ रुपये था. वहीं, इस अवधि में रिलायंस जियो का रेवेन्यू 76,977 करोड़ रुपये रहा, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 69,888 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही के नतीजे इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी को जियो की बागडोर सौंपी है. अब बतौर चेयरमैन आकाश अंबानी, रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं, ऐसे में ये नतीजा अंबानी फैमिली के लिए अहम् है.

आज शेयर में बड़ा उछाल 

रिलायंस जियो के नतीजे आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए. आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर भाव 0.62% की बढ़त के साथ 2502.90 के स्तर पर बंद हुआ. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटल 16 लाख 93 हजार करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि जियो की पहली तिमाही का परिणाम ऐसे समय आया है जब दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं के लिये पूरी तरह से तैयार है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी. इसमें कम-से-कम 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को बिक्री के लिये रखा जाएगा. ऐसे में ये नतीजा कंपनी को अच्छा रिस्पोंस दिला सकता है.

ये भी पढ़ें:-Tax Calculator: जुलाई की सैलरी आने से पहले ही निपटा लें ये जरूरी काम, वरना लग सकता है 5000 का जुर्माना

क्या कहा मुकेश अंबानी ने?

शानदार तिमाही नतीजों के बाद मुकेश अंबानी ने कहा, ‘दुनिया भर के ऊर्जा बाजारों को भूराजनीतिक परिस्थियों ने बाधित किया है. दूसरी ओर, माँग में लगातार बढ़ोतरी हुई है और उत्पादों की मार्जिन में बेहतरी देखी गई है. कच्चे तेल के बाजार में उथल-पुथल के साथ ही माल की ढुलाई की लागत के बढ़ने से कई चुनौतियों सामने थीं, लेकिन इन सबके बावजूद, O2C व्यवसाय ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

ग्राहकों को मुद्रास्फीति के दबाव से बचाने की कोशिश 

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं अपने कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स की प्रगति से काफी खुश हूं. रिटेल व्यापार में हमारा ध्यान उपभोक्ता तक अपनी पहुंच बढ़ाने और उनको उत्पाद का बेहतर मूल्य दिलाने पर केंद्रित है. हमारी मजबूत सप्लाई चेन और कई जगहों से सामान लाने की बेहतर क्षमता से हम आवश्यक चीज़ों की गुणवत्ता बेहतर बनाए रखते हुए क़ीमतों को कम रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आम ग्राहक को मुद्रास्फ़ीती के दबावों से बचा सकें.’

ये भी पढ़ें:-PM Kisan Maandhan Yojana: किसान योजना के लाभार्थियों को अब सालाना मिल सकते हैं 36 हजार रुपये, जानिए क्या करना होगा?

सोलर एनर्जी पर खास जोर 

रिलायंस इंडस्ट्री ने चेयरमैन ने बताया, ‘हमारे डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में ग्राहक जुड़ रहे हैं. जियो सभी भारतीयों के लिए डेटा उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. साथ ही मुझे मोबिलिटी और एफटीटीएच ग्राहकों की संख्या में सकारात्मक रुझान देखकर खुशी हो रही है. रिलायंस भारत की ऊर्जा सुरक्षा में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. सोलर एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस और हाइड्रोजन ईको-सिस्टम में हमारा बिजनेस टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. ये साझेदारी हमें सभी भारतीयों के लिए स्वच्छ, हरित और किफायती ऊर्जा के सपने को साकार करने में मदद करेगी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top