All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन सुपरहिट स्कीम्स में आपका पैसा सीधे होगा दोगुना, जानिए-ब्याज समेत पूरी जानकारी

post

Post Office Schemes: अगर आप सुरक्षित निवेश (Top Investment Plan) करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छे विकल्प मौजूद हैं. पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो बेहतरीन रिटर्न देती हैं. इन स्कीमों में कम पैसा लगाकर आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की योजनाएं लाभकारी निवेश होंगी

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSYY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है, जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया है. केंद्र सरकार की यह योजना बेहद महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें सबसे ज्यादा ब्याज 7.6 फीसदी है. इस योजना में आपका पैसा 9 साल में दोगुना हो जाता है.

आवर्ती जमा योजना (RD)

इस योजना के तहत RD में 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस योजना में आपका पैसा 12 साल में दोगुना हो जाएगा. इस स्कीम में आज ही निवेश शुरू करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.

बचत खाता

पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं, इस स्कीम में निवेश करने से आपका पैसा 18 साल में दोगुना हो जाएगा. वृद्धावस्था के लिए यह एक बेहतरीन निवेश है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

SCSS योजना में आपको 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. जहां लगभग पौने दस साल में पैसा दोगुना हो जाएगा.

पीपीएफ योजना (PPF)

पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश विकल्प है, तो इसमें आपको फंड बनाने का मौका मिलता है. अगर पीपीएफ में निवेश समझदारी से किया जाए तो यह आपको गारंटीड तौर पर आपक करोड़पति बना देगा. पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है. इस योजना के तहत आपका पैसा 10 साल में दोगुना हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS)

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) निवेशकों को हर महीने एक निश्चित राशि अर्जित करने की गारंटी देती है. इस योजना में खाता खोलकर एकमुश्त राशि जमा करनी होती है. एमआईएस में निवेश करने पर 6.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत पैसा 10 साल में दोगुना हो जाएगा.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना) योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी बचत योजना है. एनएससी में 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. यह 5 साल की बचत योजना है. इसमें आपका पैसा 10 साल में दोगुना हो जाएगा.

सावधि जमा योजना (TD)

1 से 3 साल की सावधि जमा योजना में निवेश करने पर 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस प्लान में आपका पैसा 13 साल में दोगुना हो जाएगा. 5 साल की सावधि जमा में निवेश करने पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. सावधि जमा योजना में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यहां निवेश पर सुरक्षा की 100% गारंटी मिलती है, जबकि बैंकों में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर ही सुरक्षा की गारंटी दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top