All for Joomla All for Webmasters
टेक

Yahoo की सभी News Sites भारत में बंद होगी, सरकार की नई FDI Policy बनी वजह, जानिए पूरा मामला

yahoo

सरकार की नई FDI पॉलिसी के कारण Yahoo को अपनी सभी न्यूज साइट्स बंद करनी पड़ रही है

अमेरिकी टेक कंपनी Verizon Media भारत में अपनी सभी न्यूज साइट बंद करने पर विचार कर रही है। Verizon Media ही Yahoo की मालिकान कंपनी है। Yahoo की सभी न्यूज साइट्स बंद करने की वजह विदेशी निवेश सीमा (FDI लिमिट) है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, भारत के किसी मीडिया आउटलेट्स में 26 फीसदी से ज्यादा विदेश निवेश की इजाजत नहीं है।

लिहाजा कंपनी अगले कुछ दिनों में Yahoo Cricket, Yahoo Finance, News और Entertainment की सभी साइट्स बंद कर देगी।

Verizon Media की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हेड अप्रील बॉयड (April Boyd) ने कहा, “भारत में न्यूज और करेंट अफेयर्स सेगमेंट में काम करने वाली मीडिया कंपनियों के लिए विदेश निवेश की सीमा में बदलाव हुआ है। यह बदलाव उन डिजिटल मीडिया कंपनियों पर भी लागू होगा जो न्यूज अपलोड करते हैं या एग्रिगेटर के तौर पर काम करते हैं।”उन्होंने कहा, “तय समय में मीडिया कंपनियों में रीस्ट्रक्चरिंग करने की कामकाजी और आर्थिक चुनौतियां हैं। इसके साथ ही हमारे न्यूज और करेंट अफेयर्स कॉन्टेंट बिजनेस के लिए सरकार से जरूरी अनुमति नहीं मिल पाई है। लिहाजा हमें भारत में Yahoo की सभी साइट्स बंद करनी पड़ रही है।”

ये है वजह

FDI के नए नियमों के मुताबिक, भारत की डिजिटल कंपनियों में 26 फीसदी विदेशी निवेश किया जा सकता है। इसके लिए भी सरकार की अनुमति जरूरी है। FDI का नया नियम अक्टूबर 2021 से लागू होने वाला है। 

हालांकि Yahoo Mail और Yahoo search और इसका adtech बिजनेस भारत में चलता रहेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top