All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अगस्त में हुई 10 IPO लिस्टिंग में 5 ने निवेशकों को किया निराश, जानिए क्या रही वजह

IPO

अगस्त का महीना आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए काफी व्यस्त महीना था। एक्सचेंज पर इस महीने 10 स्टॉक्स की लिस्टिंग देखने को मिली। लेकिन यह महीना आईपीओ निवेशकों के लिए निराशा भी लेकर आया।

इसकी वजह ये है कि अगस्त महीने में बाजार में कदम रखने वाले स्टॉक में उम्मीद से कम रिटर्न देखने को मिला है। अगर हम जनवरी से जुलाई की अवधि की तुलना अगस्त महीने से करें तो अगस्त का महीना आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए निराशा जनक रहा है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अगस्त में मिली इस निराशा की कई वजहें रहीं। जानकारों का कहना है कि अगस्त में आए आईपीओ का वैल्यूएशन आकर्षक नहीं था। इन आईपीओ में ऑफर फॉर सेल का हिस्सा ज्यादा था। जिसकी वजह से यह निवेशकों  आकर्षित करने में असफल रहे। इसके अलावा सेकेंडरी मार्केट का मूड भी अब तक की तेज रैली के बाद सुस्ताने का था। जिसका असर आईपीओ मार्केट पर भी देखने को मिला।

अगस्त महीने में अब तक 10 लिस्टिंग हुई है। इसमें Glenmark Life Sciences, Rolex Rings, Windlas Biotech, Exxaro Tiles, Devyani International और Krsnaa Diagnostics, CarTrade Tech, Nuvoco Vistas Corporation जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी आईपीओ में Exxaro Tiles and Windlas Biotech को छोड़कर बाकी सभी 1200-5000 करोड़ के बड़े साइज के थे। इन 10 में से 5 आईपीओ डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। यहां तक अपनी लिस्टिंग के दिन ये लाल निशान में बंद हुए।

25 अगस्त तक की क्लोजिंग पर नजर डालें तो इन 10 में से 7 स्टॉक मंदी में फंसे नजर आ रहे हैं। सिर्फ 3 शेयर ऐसे हैं जो अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इसमें देवयानी इंटरनेशनल में 26 फीसदी की रोलेक्स रिंग में 21 फीसदी और एग्जारों टाइल्स में 2.3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top