Vijaya Diagnostics IPO: इस आईपीओ में आप 3 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड ₹522-531 प्रति शेयर तय किया है.
नई दिल्ली. हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostics) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है. Vijaya Diagnostics IPO में आप 1 सितंबर से 3 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड (IPO Price Band) ₹522-531 प्रति शेयर तय किया है. हैदराबाद की यह कंपनी इश्यू से 1895 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है.
Vijaya Diagnostic IPO की पूरी जानकारी..
1. तीन दिवसीय इश्यू 1 सितंबर को खुल रहा है और 3 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹522-531 है.
2. बाजार जानकारों के अनुसार, विजया डायग्नोस्टिक्स ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज लगभग ₹16 पर स्थिर है. ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है, जिसमें शेयरों की लिस्टिंग तक आईपीओ प्राइस बैंड की घोषणा के बाद ट्रेडिंग शुरू होती है.
3. वित्त वर्ष 2021 के लिए 8.26 रुपए के एडजस्टेड EPS के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 64.26 P/E पर हो सकती है. इस हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 5414 करोड़ रुपए रह सकता है.
4. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने कहा कि उसने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹566 करोड़ से थोड़ा अधिक जुटाया है. फिडेलिटी मैनेजमेंट रिसर्च, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, एबरडीन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल एंकर निवेशकों में से हैं.
5. इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35 प्रतिशत रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है. बाकी का 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए होगा.
6. कंपनी के शेयर 14 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की संभावना है.
7. IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को इनवेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है.
क्या निवेश करना चाहिए?
बाजार के जानकारों का मानना है कि Vijaya Diagnostics का IPO महंगा है. लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की भी सलाह दे रहे हैं. हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि IPO का प्राइस ज्यादा है और यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. लिहाजा हाल के पब्लिक ऑफर्स की कमजोर लिस्टिंग को देखते हुए इसमें निवेश से बचना चाहिए. जानकारों को कहना है कि इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है.