All for Joomla All for Webmasters
समाचार

India Coronavirus Cases: कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, 47 हजार से ऊपर हुए दर्ज, अकेले केरल में करीब 33,000 संक्रमित

corona

नई दिल्ली, एजेंसी। केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भारत में एक बार फिर कोरोना के कुल मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, एक दिन के लिए यह संख्या घटी, जब मंगलवार को देश में 30 हजार की लपेट में मामले दर्ज हुए। उसके बाद बुधवार और फिर गुरुवार दोनों ही दिन फिर से कोरोना के केस में उछाल दर्ज की गई है। पूरे देश में कोरोना के 47 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सिर्फ केरल से ही करीब 33,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 41,965 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 47,092 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 35,181 रही। मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में केरल की खराब स्थिति का पूरा हाथ है। केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है। देखा जाए तो बीते दिन केरल में 32,803 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 47 हजार से ऊपर मामलों की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 21,610 लोगों की रिकवरी हुई है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 460 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 509 हो गया। केरल में बीते दिन 173 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,29,912 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,961 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में पॉजिटिविटी रेट 18.76 फीसद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 89 हजार 583 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 39 हजार 020 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’ देखा जाए तो लगातार हो रही कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी से सक्रिय मामले फिर बढ़ते जा रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,84,441 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,48,68,734 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 81,09,244 डोज लगाई गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 66,30,37,334 हो गया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top