All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

भोपाल की शिवांगी ने जीमेट में रचा इतिहास, देश भर में टॉप और वर्ल्ड में सेकंड रैंक हासिल की

shivani

भोपाल. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में भोपाल की शिवांगी गवांदे ने नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने देश में नंबर वन और वर्ल्ड में सेकंड रैंक हासिल की है. साथ ही शिवांगी इस परीक्षा में अब तक की सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली परीक्षार्थी बन गई हैं. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में अपनी सफलता से शिवांगी ने एक नया रिकार्ड बना दिया है.

मां के कहने पर मेनेजमेंट की तरफ आगे बढ़ी
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में देशभर में टॉप करने वाली शिवांगी गवांदे का कहना है कि “ये टेस्ट इंटरनेशनल और नेशनल कॉलेज में दाखिले के लिए होता है. मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन मां ने कहा कि इंजीनियरिंग की तरफ मत जाओ, मैनेजमेंट में कुछ करो मेनेजमेंट में बहुत स्कोप है. मां और पिता के मोटिवेशन के बाद ही मैं मैनेजमेंट की तरफ आगे बढ़ी. मैंने ग्रेजुएशन के समय जीमेट की तैयारी शुरू कर दी थी. जीमेट के पुराने पेपर को सॉल्व कर तैयारी शुरू की थी.

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज से शिवांगी को मिले ऑफर लेटर
जीमेट में देश में टॉप और वर्ल्ड में दूसरी रैंक हासिल करने वाली शिवांगी को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से एडमिशन के लिए ऑफर लेटर मिले हैं. दुनिया भर के मैनेजमेंट के टॉप कॉलेजों ने शिवांगी का स्क्रीन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन लिया. सभी टॉप यूनिवर्सिटीज के स्क्रीन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन में भी शिवांगी ने 100%मार्क्स हासिल किए हैं. इसके बाद कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हावर्ड,येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन बिजनेस स्कूल और देश की सभी आईआईएम ने शिवांगी को एडमिशन के ऑफर लेटर भेजे हैं. जीमेट के एंट्रेंस एग्जाम में नया रिकॉर्ड बनाने के साथ टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी के स्क्रीन टेस्ट में भी शिवांगी ने कमाल किया है

अहमदाबाद IIM और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन का था सपना
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में टॉप करने वाली शिवांगी गवांदे का कहना है कि मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए जब टेस्ट दिया था तब इतनी बड़ी सफलता के बारे में नहीं सोचा था. अच्छी रैंक हासिल करने का सपना जरूर था. जिसके बाद इंडिया में ही आईआईएम अहमदाबाद और विदेश में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना जरूर संजोया था. अभी भी मेरी प्राथमिकता में दोनों ही यूनिवर्सिटीस है. बाद में मेरी डोमेन और क्राइटेरिया में फुलफिल होने वाली यूनिवर्सिटी को लेकर फैसला करूंगी.

शिवांगी को 800 में से 798 अंक मिले
इंग्लैंड द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में शिवांगी को 800 में से 798 अंक मिले हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड शिवांगी ने अपने नाम किया है. देश में अब तक किसी भी स्टूडेंट्स ने इतने बड़े एंट्रेंस एग्जाम में इतनी अच्छी रैंक हासिल नहीं की है. जीमेट में देश में टॉप और वर्ल्ड में दूसरी रैंक हासिल करने वाली शिवांगी देश की पहली छात्रा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top