All for Joomla All for Webmasters
टेक

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलने के लिए बार-बार नहीं करानी होगी KYC, सरकार ने नियमों में किया बदलाव, जानें

sim

नए कनेक्शन लेने या प्रीपेड नंबरर को पोस्टपेड में या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए आपको बार-बार KYC या फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टेलिकॉम कंपनियां फॉर्म भरने का यह काम डिजिटल माध्यम के जरिए कर सकेंगी. सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए इस फैसले को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी है.

अब होगा डिजिटल KYC

अगर आप कोई नया मोबाइल नंबर या टेलीफोन का कनेक्शन कराने जा रहे हैं तो आपका KYC अब पूरी तरह से डिजिटल माध्य से होगा. अब आपको KYC के लिए किसी भी तरह के फिजिकली या कागज जमा नहीं कराने होंगे. इसके अलावा पोस्ट पेड सिम को प्रीपेड सिम में बदलने के लिए भी अब आपको किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भरना होगा, वहीं भी डिजिटल KYC मान्य होगी.

1 रुपये में KYC

सरकार द्वारा कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद अब नए नियमों के अनुसार अब सिम देने वाली कंपनी ऐप के जरिए सेल्फ KYC कर सकेंगे, सेल्फ KYC के लिए आपको महज 1 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

वर्तमान नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने प्रीपेड सिम को पोस्ट पेड या पोस्ट पेड सिम को प्रीपेड में बदलवाता है तो उसे बार-बार KYC की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. सरकार द्वारा नए नियमों के मंजूरी के बाद अब व्यक्ति को बस एक बार KYC करानी होगी.

कैसे करें सेल्फ KYC

सेल्फ KYC के लिए अपने सिम प्रोवाइडर की एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें. इसके बाद अपने फोन से रजिस्टर करें और अल्टरनेट नंबर डालें. इसके बाद OTP भेजा जाएगा. इसके बाद लॉग इन करें औऱ सेल्फ KYC ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और प्रक्रिया पूरा कर सेल्फ KYC  पूरा कर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top