भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमित मरीजों में शून्य से 18 साल उम्र के 72 बच्चे हैं। 375 लोग क्वारेनटाइन से हैं जबकि 269 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक खुर्दा जिले से 283 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 14, बालेश्वर जिले से 34, भद्रक जिले से 7, बलागीर जिले से 5, कटक जिले से 77, देवगड़ जिले से 4, ढेंकानाल जिले से 6, गजपति जिले से 1, गंजाम जिले से 6, जगतसिंहपुर जिले से 28, जाजपुर जिले से 20, झारसुगुड़ा जिले से 5, कंधमाल जिले से 1, केन्द्रापड़ा जिले से 11, केन्दुझर जिले से 1, मालकानगिरी जिले से 5, मयूरभंज जिले से 15, नयागड़ जिले से 6, पुरी जिले से 22, रायगड़ा जिले से 2, सम्बलपुर जिले से 10, सोनपुर जिले से 1, सुन्दरगड़ जिले से 13 तथा स्टेटपुल में 67 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है।
प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हजार 157 हो गई है। आज जिन 7 लोगों की मृत्यु की खबर मिली है, उसमें अनुगुल जिले से 1, कटक जिले से 1, जाजपुर जिले से 1, खुर्दा जिले से 1, नवरंगपुर जिले से 1, पुरी जिले से 1, सुन्दरगड़ जिले से 1 मरीज शामिल हैं।
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में 1 से 21 सितम्बर के बीच कुल 13466 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें शून्य से 18 साल से कम आयु के कुल 2059 बच्चे संक्रमित हुए हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखी जा रही है मगर भुवनेश्वर एवं कटक में अभी भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। अप्रैल माह में 18 साल से कम आयु के बच्चों की संक्रमण दर 9.38 प्रतिशत थी जबकि यही दर अब बढ़कर 15.98 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाक 22 हजार 594 तक पहुंच गई है। इसमें से 10 लाख 8 हजार 671 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 8 हजार 157 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है। 5 हजार 713 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।