All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UPSC Result 2020: यूपीएससी सीएसई 2020 के मार्क्स और कट-ऑफ जारी, जानिए किसे कितने नंबर मिले

नई दिल्ली:  यूपीएससी (UPSC Result 2020) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मार्क्स और कट ऑफ सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर अपना स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर 2021 को घोषित किया था.

2019 के मुकाबले कम कट-ऑफ
बता दें कि साल 2019 के मुकाबले इस बार कट-ऑफ कम रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस बार कम अंक पर सेलेक्शन हुआ है. सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ 92.51 था, जबकि मुख्य परीक्षा का कट-ऑफ 736 और फाइनल कट-ऑफ 944 था. यूपीएससी द्वारा जारी कट-ऑफ मार्क्स नोटिफिकेशन के अनुसार एससी की कट-ऑफ – प्रीलिम्स 89.12, मेन 698 व फाइनल 907 है. कट-ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर-1 आधार पर तैयार होते है. जीएस पेपर- 2 में क्वालीफाईंग 33% मार्क्स था. 

देखिए टॉपर्स की लिस्ट
ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले टॉपर शुभम कुमार को 52.04 फीसदी (1054) नंबर मिले हैं. वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी ने 51.95 फीसदी (1052) और तीसरी टॉपर अंकिता जैन ने 1051 नंबर हासिल किए. इसके अलावा यश जालुका को 1046 और ओबीसी वर्ग की ममता यादव को 1042 नंबर मिले हैं. उसके बाद मीरा के 1041, प्रवीन कुमार 1041, जीवनी कार्तिकेय नानजीभाई 1040, अपाला मिश्रा 1031, सत्यम गांधी – 1028 मिले हैं.

इस बार महिला पुरुष अनुपात बराबर
हालांकि खास बात ये रही कि इस साल टॉप 20 की सूची में पुरुष-महिला अनुपात बराबर है. 10 पुरुष उम्मीदवार और 10 महिला उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज में टॉप 20 लिस्ट में जगह बनाई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top