जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। इस दुर्घटना के कारण हावडा-मुंबई मार्ग में यातायात प्रभावित हुआ है। दुर्घटना के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02259 गीताजंलि सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चार घंटे 38 मिनट और अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल अपने निर्धारित समय से तीन घंटे 56 मिनट पर आने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड पर 14 नवंबर की रात एक बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस घटना के कारण मालगाड़ी न सिर्फ बेपटरी हुई बल्कि उसके डिब्बों ने ओवर हेड तार और खंभों को भी बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। इस घटना से हावडा मुंबई मार्ग में यातायात पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। घटना के बाद अप ट्रेन को धीरे-धीरे दूसरे लाइन से रवाना किया गया है। वहीं, डाउन लाइन से आने वाली ट्रेनों को झारसुगुड़ा व राउरकेला सहित आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है ताकि ट्रेनों में सपुर कर रहे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं, ट्रैक को रिस्टोरेशन का काम जारी है। मौके पर रेलवे के क्रेन पहुंच चुके हैं और यातायात व्यवस्था को बहाल करने में लगे हुए हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं।
चक्रधरपुर मंडल में लगातार हो रही है दुर्घटना
चक्रधरपुर मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 बहुत बेहतर साबित नहीं हो रहा है। मंडल में अब तक तीन रेल दुर्घटनाएं व मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले हावडा मुंबई मार्ग में ही गम्हरिया स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन यार्ड में भी दो मालगाड़ियां बेपटरी हुई थी।