नई दिल्ली, पीटीआइ। मौजूदा वक्त में भारतीय IPO बाजार में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसी दौरान डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी eMudhra Ltd ने मार्केट में अपना IPO लॉन्च करने के लिए लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर संस्था सेबी के पास अपने शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी के द्वारा सेबी के साथ दायर किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, लॉन्च होने वाले IPO में, 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना और प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 85.1 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
ऑफर फॉर सेल (OFS) के एक हिस्से के रूप में, प्रमोटर वेंकटरामन श्रीनिवासन अपने 32.89 लाख शेयरों को बेचेंगे, जबकि तारव पीटीई लिमिटेड की तरफ से 31.91 लाख इक्विटी शेयर बेचें जाएंगे। इसके अलावा, कौशिक श्रीनिवासन अपने 5.1 लाख इक्विटी शेयर, लक्ष्मी कौशिक अपने 5.04 लाख शेयर, अरविंद श्रीनिवासन अपने 8.81 लाख शेयर और ऐश्वर्या अरविंद अपने 1.33 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके साथ ही eMudhra Ltd अपने Pre-IPO प्लेसमेंट के जरिए 39 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो कंपनी के फ्रेश इश्यू का साइज कम हो जाएगा।
कंपनी द्वारा IPO से मिली रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, उपकरण खरीदने और अन्य संबंधित लागतों के भुगतान से संबंधित भारत और विदेशी स्थानों में स्थापित किए जाने वाले डेटा सेंटर के लिए, उत्पादों को विकसित करने, ईमुद्रा आईएनसी में निवेश करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 फीसद की बाजार हिस्सेदारी के साथ, eMudhra Ltd भारत में सबसे बड़ा लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण है।
यह कंपनी विभिन्न उद्योगों में काम कर रहे व्यक्तियों और संगठनों के लिए डिजिटल ट्रस्ट सेवाओं और उद्यम समाधानों में लगी हुई है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।