All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ग्राहकों से 25-70 प्रतिशत तक का लाभ वसूल रहीं दवा कंपनियां, सीसीआइ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

medicines

राजीव कुमार, नई दिल्ली। फार्मा सेक्टर में दवा की निर्माण लागत से लेकर बिक्री कीमत में भारी अंतर होने का अंजाम आम ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राहकों से सामान्य तौर पर 25 से 70 प्रतिशत तक का लाभ वसूला जाता है। वहीं बाजार में तीन प्रतिशत ऐसी दवाइयां बिक रही हैं जिन्हें बनाने में किसी नियम का पालन नहीं किया गया है। आम आदमी को सही कीमत पर वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाली केंद्रीय एजेंसी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) की रिपोर्ट में इन पहलुओं को उजागर किया गया है। आयोग ने फार्मा सेक्टर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इस रिपोर्ट को तैयार किया है। आयोग ने कहा है कि आम लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए फार्मा सेक्टर में दवा निर्माण के निर्धारित मानदंड के साथ-साथ लाइसेंस देने व अन्य नियमों के पालन में पारदर्शिता की जरूरत है। वहीं एक नेशनल डिजिटल ड्रग डाटा बैंक बनाने के साथ पूरी सप्लाई चेन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना होगा। आयोग का कहना है कि 17.7 प्रतिशत फार्मा बाजार नियामक के तहत काम करता है, लेकिन दवा तक आम लोगों की पहुंच के लिए बाकी के बाजार में प्रतिस्पर्धा की जरूरत है। क्योंकि भारत में लोग इलाज पर जो खर्च करते हैं उनमें से 62 प्रतिशत वे अपनी क्षमता से बाहर जाकर करते हैं।

एक ही दवा की कीमतों में बड़ा अंतर

एक ही दवा की कीमत में आसमान-जमीन का अंतरसीसीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक एक ही फार्मुलेशन की दवा को अलग-अलग ब्रांड नाम से बेचा जाता है और उसकी कीमत में जमीन-आसमान का अंतर होता है। उदारहण के लिए एमॉक्सिसीलीन और क्लावुलेनिक फार्मुलेशन के 125-500 एमजी टैबलेट को भारत में 217 कंपनियां बेच रही हैं और बाजार में इसके 292 ब्रांड्स हैं। इनमें से कई ब्रांड की कीमत 40 रुपये प्रति छह गोली बताई गई तो कई ब्रांड की कीमत 336 रुपये छह गोली तक है। रिपोर्ट के मुताबिक वैसे ही ग्लिम्पीराइड और मेटफारमिन टैबलेट के टाप ब्रांड के टैबलेट की कीमत प्रति यूनिट 10 रुपये है, वहीं इसी दवा की खरीदारी कम नामी ब्रांड से की जाती है तो उसकी कीमत सिर्फ दो रुपये प्रति यूनिट होती है।

सरकारी एजेंसी को 21 पैसे में, दवा दुकान पर पांच रुपये में

रिपोर्ट के मुताबिक दवा के निर्माण के बाद उसकी खरीद बिक्री में भी बाजार में भारी असमानता है। उदाहरण के लिए कोलेस्ट्राल घटाने वाली दवा एटोरवास्टेटीन के 10 एमजी के टैबलेट को सरकारी एजेंसी 21 पैसे में खरीदती है जबकि इसी दवा को निजी दुकान पर 5.1 रुपये में बेचा जा रहा है। हृदय संबंधी रोग के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा डोबुटामाइन 250 एमजी की बाजार में खुदरा कीमत 286 रुपये प्रति यूनिट है जबकि सरकारी एजेंसी इसे मात्र 14.28 रुपये में खरीदती है। वर्ष 1990 में भारतीय फार्मा बाजार का कुल कारोबार सिर्फ 1,750 करोड़ रुपये का था जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये का हो गया। इनमें से 50 प्रतिशत कारोबार निर्यात से जुड़ा है। भारत में 2,871 फार्मुलेशन के लिए 47, 478 ब्रांड के तहत दवा की बिक्री की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top