बिहार पैरामेडिकल भर्ती 2021 (Paramedical Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना बिहार के तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की जाएगी. इस बाबत आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
Para Medical Recruitment Bihar 2021: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे लोगों के लिए बिहार में बंपर सरकारी भर्ती (Government Jobs in Bihar) आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारा मेडिकल भर्ती बिहार (Bihar Paramedical Recruitment 2021) में 7000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट State.bihar.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. सामान्य चिकित्सकों, विशेषज्ञ डाक्टरों और एएमएम की नियुक्ति के फौरन बाद पैरा मेडिकल कर्मियों (Paramedical Govt Jobs) की नियुक्ति के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. बिहार पैरामेडिकल भर्ती 2021 (Paramedical Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना बिहार के तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की जाएगी. इस बाबत आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
पदों का विवरण
फार्मासिस्ट- 1539
ड्रेसर- 1638
ओटी सहायक- 1096
ईसीजी तकनीशियन- 163
लैब तकनीशियन- 1772
कुल पद- 7000
बता दें अलग अलग पदों के लिए विभाग द्वारा अलग अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. ड्रेसर के पद पर आवेदन करने वाले लोग मैट्रिक पास होने चाहिए. जबकि शेष पदों पर भर्ती के लिए 12वीं कक्षा साइंस से या स्नातक पास होना चाहिए