Bank Holidays In December: दिसंबर में 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं हो पाएगा. आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक बैंक स्थानीय छुट्टियों को शामिल करते हुए लगभग 16 दिन बंद रहेंगे.
Bank Holidays In December 2021: दो दिन बाद इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (December 2021) शुरू हो जाएगा. अगर आप दिसंबर में बैंक संबंधी काम करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आरबीआई (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें, जिससे आपका समय बर्बाद होने से बच जाएगा. दिसंबर माह में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे, जिसमें 4 रविवार पड़ रहे हैं. साथ ही इसमें कई छुट्टियां लगातार रहेंगी. इसी महीने में क्रिसमस का त्योहार भी आता है, जिसकी छुट्टी देश के लगभग सभी बैंकों में मनाई जाती है. हालांकि, बैंक हर जगह 16 दिन तक बंद नहीं रहने वाले हैं. कुछ अवकाश स्थानीय होने के कारण कुछ खास जगहों पर ही बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. यहां दिसंबर महीने की आरबीआई की सूची के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन बैंक किस राज्य में बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसी के आधार पर आपको अपने बैंक से जुड़े कामों को तुरंत निपटाना चाहिए. ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े
दिसंबर 2021 में बैंक की छुट्टियां
- 3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर का उत्सव (कनकदास जयंती / सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व) (पणजी में बैंक बंद)
- 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 18 दिसंबर – यू सो सो थम की पुण्यतिथि (शिलांग में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
- 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरू और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
- 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 27 दिसंबर – क्रिसमस उत्सव (आइजोल में बैंक बंद)
- 30 दिसंबर – यू कियांग नोंगबाह (शिलांग में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर – नए साल की शाम (आइजोल में बैंक बंद)