ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर यह आदेश गृह विभाग की विशेष शाखा द्वारा जारी किया गया है. आदेश में पहली से 12वीं क्लास तक को सामान्य रूप से खोले जाने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों में संचालित पठन पाठन एवं बच्चों के मूल्यांकन और अभिभावकों के साथ होने वाली बैठक व आने वाले माह में निजी विद्यालयों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने को ध्यान में रखकर यह आवश्यक होगा कि स्कूलों में विशेष सावधानी बरती जाए.
नई दिल्ली. बिहार में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. स्कूली बच्चे इसकी चपेट में न आए, इसलिए सरकार की तरफ से तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने एक आदेश भी जारी कर दिया है. इस आदेश में प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारियों के बारे में कहा गया है. साथ ही बीमार बच्चों को घर बैठे ही पढ़ाई कराने की बात कही गई है. बिहार शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है.
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर यह आदेश गृह विभाग की विशेष शाखा द्वारा जारी किया गया है. आदेश में पहली से 12वीं क्लास तक को सामान्य रूप से खोले जाने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों में संचालित पठन पाठन एवं बच्चों के मूल्यांकन और अभिभावकों के साथ होने वाली बैठक व आने वाले माह में निजी विद्यालयों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने को ध्यान में रखकर यह आवश्यक होगा कि स्कूलों में विशेष सावधानी बरती जाए.
सभी स्कूलों को इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
– स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाए.
– कोविड गाइडलाइन के तहत जारी SOP का कड़ाई से पालन कराया जाए.
– छात्र – छात्राओं के साथ विद्यालय कर्मियों के लिए मास्क का उपयोग एवं हैन्ड सैनिटाइजेशन किया जाए.
– स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण / मूल्यांकन की व्यवस्था के विकल्प को उपलब्ध कराया जाए.
– ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के तहत यह आवश्यक होगा कि विद्यालय के सभी पात्रों को टीका लगा हो.
-विद्यालय में काम करने वाले सभी वयस्क कर्मियों को कोविड -19 का टीकाकरण हर हाल में हुआ हो.
– वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही कर्मी स्टॉफ को विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए. प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वाहनों को सैनिटाइजेशन हर हाल में कराया जाए.