Best Interest Rates: आम आदमी का फायदा तभी है जब उसे अपनी सेविंग पर ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट अथवा ब्याज (Interest Rates) मिल सके, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्माल फाइनेंस बैंक में काफी अच्छा ब्याज मिलता है. यह ब्याज किसी भी कमर्शियल बैंक में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होता है. छोटे उद्यमों, छोटे किसानों, माइक्रो और स्माल इंडस्ट्रीज़ और असंगठित क्षेत्रों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत सरकार के निर्देशन में स्माल फाइनेंस बैंक्स की स्थापना की है.
नई दिल्ली. Best Interest Rates: आम आदमी का फायदा तभी है जब उसे अपनी सेविंग पर ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट अथवा ब्याज (Interest Rates) मिल सके, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्माल फाइनेंस बैंक में काफी अच्छा ब्याज मिलता है. यह ब्याज किसी भी कमर्शियल बैंक में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होता है.
क्या होता है स्माल फाइनेंस बैंक
छोटे उद्यमों, छोटे किसानों, माइक्रो और स्माल इंडस्ट्रीज़ और असंगठित क्षेत्रों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत सरकार के निर्देशन में स्माल फाइनेंस बैंक्स की स्थापना की है. इन बैंकों में भी वे सभी बुनियादी बैंकिंग गतिविधियां, जैसे कि उधार देना और डिपॉजिट स्वीकार करना उपलब्ध हैं, जोकि बड़े कमर्शियल बैंक्स में होती हैं.
हालांकि कमर्शियल बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक से थोड़े अलग होते हैं. कमर्शियल बैंकों के पास उनके द्वारा अर्जित की जाने वाली पूंजी की कोई सीमा नहीं है, हालांकि स्माल फाइनेंस बैंकों के पास न्यूनतम पूंजी 100 करोड़ होनी चाहिए. नीचे हम स्माल बैंकों की लिस्ट दे रहे हैं, जो सेविंग अकाउंट्स में अच्छा ब्याज भी देते हैं-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
Ujjivan Small Finance Bank में एक लाख रुपये तक रखने पर आपको 4 प्रतिशत ब्जाय मिलता है. 1 लाख से 25 लाख रुपये तक रखने पर 7 प्रतिशत, 25 लाख से ज्यादा और 10 करोड़ तक 6 प्रतिशत और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा रखने पर 6.75% ब्याज मिलता है. ये ब्जाय दरें घरेलू और नॉन-रेजिडेंस अकाउंट्स पर मिलती हैं और ये 6 मार्च 2021 से चल रही हैं.
जन स्माल फाइनेंस बैंक
Jana Small Finance Bank में निम्नलिखित ब्याज दरें 11/10/2021 से प्रभावी हैं. एक लाख रुपये तक 3 प्रतिशत, 1-10 लाख तक 6%, 10 लाख से 50 करोड़ 6.50% और 50 करोड़ से ज्यादा पर 6.50% ब्याज दर मिलती है.
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
Equitas Small Finance Bank के सेविंग अकाउंट में यदि आप 1 लाख तक रुपये रखते हैं तो 3.50% ब्याज मिलेगा. 1 लाख से 5 लाख तक 6 प्रतिशत सालाना, 5 लाख से 50 लाख तक 7 प्रतिशत और 50 लाख से ज्यादा पैसा रखने पर 5.50% ब्याज मिलता है. 15 नवम्बर 2021 से ब्याज दरें लागू हैं.
एयू स्माल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank में 1 लाख रुपये से कम पर 3.5%, 1 लाख से 10 लाख तक 5 प्रतिशत, 10 लाख से 25 लाख तक 6 प्रतिशत, 25 लाख से 1 करोड़ तक 7 प्रतिशत और 1 करोड़ से ज्यादा रुपये रखने पर 6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज पाया जा सकता है.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक
Fincare Small Finance Bank में एक लाख रुपये से कम रखने पर 4.5 प्रतिशत, एक लाख से ज्यादा और 5 लाख तक 6.00%, 5 लाख से अधिक लेकिन 1 करोड़ तक रखने पर 7.00% सालाना ब्याज मिलता है. 1 करोड़ से ज्यादा और 2 करोड़ तक 6 प्रतिशत सालाना, दो करोड़ से अधिक और 5 करोड़ तक 5.75% प्रतिशत ब्याज मिल सकता है.